Provident Fund EPF Interest Rate: केंद्र सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए EPF खाताधारकों को 8.25% ब्याज देने की मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद EPFO अब ईपीएफ अकाउंट में ब्याज जमा करने का प्रोसेस शुरू कर सकता है। अगर आपका EPF खाता किसी Exempted Trust के तहत आता है, तो वहां भी इसी दर से ब्याज देने का प्रोसेस शुरू किया जाएगा। आइए जानते हैं कि EPF पर आपको कितना ब्याज मिलेगा? यह ब्याज आपके खाते में कब तक दिखेगा? क्या इसमें देरी से आपको इंटरेस्ट का नुकसान होता है या नहीं?