EPF Interest Rate 2024-25: सरकार ने EPF पर 8.25% ब्याज को दी मंजूरी, जानें कब मिलेगा ब्याज?

Provident Fund EPF Interest Rate: केंद्र सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए EPF खाताधारकों को 8.25% ब्याज देने की मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद EPFO अब ईपीएफ अकाउंट में ब्याज जमा करने का प्रोसेस शुरू कर सकता है

अपडेटेड May 28, 2025 पर 3:24 PM
Story continues below Advertisement
Provident Fund EPF Interest Rate: केंद्र सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए EPF खाताधारकों को 8.25% ब्याज देने की मंजूरी दे दी है।

Provident Fund EPF Interest Rate: केंद्र सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए EPF खाताधारकों को 8.25% ब्याज देने की मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद EPFO अब ईपीएफ अकाउंट में ब्याज जमा करने का प्रोसेस शुरू कर सकता है। अगर आपका EPF खाता किसी Exempted Trust के तहत आता है, तो वहां भी इसी दर से ब्याज देने का प्रोसेस शुरू किया जाएगा। आइए जानते हैं कि EPF पर आपको कितना ब्याज मिलेगा? यह ब्याज आपके खाते में कब तक दिखेगा? क्या इसमें देरी से आपको इंटरेस्ट का नुकसान होता है या नहीं?

EPF पर कितना मिलेगा ब्याज?

EPF स्कीम (Employees Provident Fund) 1952 के पैरा 60 के अनुसार, EPF ब्याज की कैलकुलेशन हर महीने की चल रही बैलेंस पर की जाती है और साल के अंत में इसे खाते में जमा किया जाता है।

मान लीजिए आपके EPF खाते में 1 अप्रैल 2024 को कुल बैलेंस 5 लाख रुपये हैं। आपकी बेसिक सैलरी 60,000 रुपये मंथली है। आप हर महीने सैलरी का 12% यानी 7,200 रुपये जमा करते हैं। आपका नियोक्ता (employer) भी 7,200 रुपय जमा करता है। लेकिन नियोक्ता की इस अमाउंट में से 8.67% हिस्सा EPS (Employee Pension Scheme) में जाता है, जो कि अधिकतम 1,250 रुपये होता है। बचा बैलेंस आपके EPF खाते में आता है।


इस तरह पूरे साल में आपकी तरफ से 86,400 रुपये (7,200 × 12) और नियोक्ता की तरफ से 71,400 (ईम्पलॉयी पेंशन स्कीम का योगदान हटाकर) का योगदान EPF में होगा। इस पूरी रकम और साल की शुरुआत में मौजूदा 5 लाख पर 8.25% सालाना ब्याज के हिसाब से ब्याज की कैलकुलेशन की जाएगी।

EPF ब्याज खाते में कब जमा होगा?

आमतौर पर EPF का ब्याज फाइनेंशियल ईयर के अंत में जमा किया जाता है, लेकिन इसका क्रेडिट अकाउंट में देर से होता है। कई बार ब्याज क्रेडिट सितंबर या अक्टूबर तक ही दिखता है। खाताधारकों को सलाह दी जाती है कि वे EPF पासबुक वेबसाइट या UMANG ऐप या SMS के जरिए अपने EPF अकाउंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

EPF ब्याज में देरी से क्या होता है नुकसान?

नहीं, EPF ब्याज के क्रेडिट में देरी से अकाउंट होल्डर्स को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता। ब्याज की कैलकुलेशन पूरे साल की औसत बैलेंस पर होती है और इसे पूरा ब्याज मिल जाता है, चाहे वह कुछ महीने बाद क्यों न दिखे।

EPF बैलेंस कैसे चेक करें?

अगर आप EPFO पासबुक वेबसाइट पर लॉगिन करने में समस्या महसूस कर रहे हैं, तो आप इन ऑप्शन को ट्राई कर सकते हैं।

UMANG ऐप

SMS सर्विस

EPFO हेल्पलाइन नंबर

EPFO की आधिकारिक वेबसाइट

EPFO खाताधारकों के लिए यह अच्छी खबर है कि सरकार ने 2024-25 के लिए 8.25% की ब्याज दर को मंजूरी दे दी है। अब बस खाताधारकों को थोड़ा इंतजार करना होगा, ब्याज जल्द ही उनके खाते में जुड़ जाएगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा का आपका चेक नहीं होगा क्लीयर! नहीं किया ये काम तो फंस जाएगा पैसा, BOB के बदल गए हैं नियम

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 28, 2025 3:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।