Provident Fund: कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए प्रॉविडेंट फंड (PF) में हर महीने पैसा जमा किया जाता है। लेकिन जब जरूरत पड़ती है, तो PF निकालने में होने वाली देरी के कारण कई लोग परेशान होते हैं। अब यह प्रोसेस पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। अब 10 दिनों के अंदर ही आपका पीएफ का पैसा बैंक अकाउंट में आ जाएगा। यहां आपको बता रहे है कि उमंग ऐप के जरिये किस तरह अपने पीएफ अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं। यहां जानें तरीका..
इंदौर प्रॉविडेंट फंड संगठन के रीजनल कमिश्नर मोहम्मद शोएब शेख के अनुसार आज PF निकालने का प्रोसेस लगभग पूरी तरह ऑनलाइन हो चुका है। उन्होंने बताया कि अब कर्मचारी सिर्फ अपने UAN नंबर की मदद से ऑनलाइन क्लेम जमा कर सकते हैं। UMANG ऐप पर क्लेम डालने के बाद आमतौर पर 10 दिनों के अंदर पैसा मिल जाता है।
ऑनलाइन सुविधा के साथ ऑफलाइन मदद भी मिलेगी
जिन लोगों के पास डिजिटल सुविधा नहीं है या ऐप इस्तेमाल करने में परेशानी है, वे अपने नजदीकी PF ऑफिस जा सकते हैं। वहां कर्मचारी आपकी मदद करते हैं ताकि आप सही फॉर्म भर सकें और जरूरी डॉक्यूमेंट जमा कर सकें।
कौन-सा फॉर्म कब इस्तेमाल होता है?
PF निकालने के लिए सही फॉर्म चुनना जरूरी है।
Form 31 – आंशिक निकासी के लिए। इसे मेडिकल खर्च, घर बनाने, शादी या एजुकेशन जैसी जरूरतों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
Form 10C – नौकरी छोड़ने के बाद पूरे PF की निकासी के लिए। यह फॉर्म दो महीने की बेरोजगारी के बाद लगाया जा सकता है।
बढ़ रहे हैं PF से जुड़े साइबर फ्रॉड
इंदौर PF ऑफिस के असिस्टेंट डायरेक्टर अविनाश जैसवाल ने बताया कि कई लोग नकली वेबसाइटों या फर्जी कॉल्स के चक्कर में फंस जाते हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि हमेशा UMANG ऐप या EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं। कभी भी OTP या पर्सनल जानकारी किसी अंजान व्यक्ति से शेयर न करें।
कब मिलेगा पैसा?
आधिकारिक डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने पर और UAN सही तरीके से एक्टिव होने पर 10 दिनों के अंदर PF का अमाउंट खाते में जमा हो जाती है। यह रकम मेडिकल इमरजेंसी, घर खरीदने, गाड़ी लेने या अन्य जरूरतों के समय बहुत उपयोगी साबित होती है।
UMANG ऐप से PF निकालने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया
अपने मोबाइल में UMANG ऐप डाउनलोड करें।
All Services में जाएं और EPFO चुनें।
Employee Centric Services में जाकर ‘Raise Claim’ या जरूरी फॉर्म (10C, 19, 31) चुनें।
अपना UAN नंबर डालें और OTP से वेरीफाई करें।
आवश्यक जानकारी भरें और Type of Withdrawal चुनें।
फॉर्म सबमिट करें और आपको एक Acknowledgement Number मिल जाएगा, जिससे आप क्लेम स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।