Punjab & Sind Bank Fixed Deposit Rate: पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने अपनी सामान्य एफडी पर ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है। ये नई दरें 1 अक्टूबर 2024 से लागू हो चुकी है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी ऑफर कर रहे हैं। बैंक 2.80 फीसदी से लेकर 7.30 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। ये इंटरेस्ट रेट सामान्य लोगों को लिए है। चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट।
पंजाब एंड सिंध बैंक ऑफर कर रहा है खास FD
पंजाब एंड सिंध बैंक अपने ग्राहकों को 222 दिन, 333 दिन और 444 दिनों की स्पेशल एफडी ऑफर कर रहा है। ये स्पेशल एफडी पर अधिकतम 8.05 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक बैंक 222 दिनों की एफडी पर 7.05 फीसदी, 333 दिनों की एफडी पर 7.10 फीसदी और 444 दिनों की एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज दे रहा है। बैंक 444 दिनों की एफडी पर सुपर सीनियर सिटीजन को 8.05 फीसदी का ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटीजन को बैंक 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज देता है। सुपर सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी के अलावा 0.15 फीसदी का ज्यादा ब्याज मिलता है।