Get App

आखिर क्यों फेमस है लुधियाना का चौड़ा बाजार? सिर्फ 500 रुपये में मिल जाएगी विंटर जैकेट

भारतीय स्ट्रीट बाजार (Indian Street Market) अपनी सस्ती कीमतों और क्वालिटी प्रोडक्ट के लिए फेमस हैं। पूरे देश में लोग रोजमर्रा के सामानों की खरीदारी के लिए ऐसे बाजारों में आते हैं। ऐसा ही एक बाजार पंजाब के लुधियाना में स्थित है, और इसे चौड़ा बाजार कहा जाता है। यह कम कीमत पर ऊनी कपड़े, शॉल और मेकअप जैसे कई प्रोडक्ट बेचने के लिए फेमस है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2023 पर 6:59 PM
आखिर क्यों फेमस है लुधियाना का चौड़ा बाजार? सिर्फ 500 रुपये में मिल जाएगी विंटर जैकेट
चौड़ा बाजार में लड़कों के लिए ऊनी स्वेटर इस बाजार में 350 रुपये में मिल जाएंगे।

भारतीय स्ट्रीट बाजार (Indian Street Market) अपनी सस्ती कीमतों और क्वालिटी प्रोडक्ट के लिए फेमस हैं। पूरे देश में लोग रोजमर्रा के सामानों की खरीदारी के लिए ऐसे बाजारों में आते हैं। ऐसा ही एक बाजार पंजाब के लुधियाना में स्थित है, और इसे चौड़ा बाजार कहा जाता है। यह कम कीमत पर ऊनी कपड़े, शॉल और मेकअप जैसे कई प्रोडक्ट बेचने के लिए फेमस है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चौड़ा बाजार 19वीं सदी से अस्तित्व में है। जो कोई भी लुधियाना आता है, वह हमेशा इस बाजार में जरूर आता है। यह किफायती रेंज में कई प्रोडक्ट बेचने के लिए जाना जाता है। चौड़ा बाजार का शाब्दिक अर्थ है चौड़ा बाजार, क्योंकि पहले इस जगह की गलियां चौड़ी थीं। जैसे-जैसे समय बीतता गया, शहर की बढ़ती आबादी के कारण सड़कें संकरी होती गईं। अब बाजार का हर कोना लोगों से भरा हुआ है, जिससे गलियों से गुजरना मुश्किल हो जाता है।

फेमस है लुधियाना का चौड़ा बाजार

ऐसा कहा जाता है कि अगर आपको अपना पसंदीदा प्रोडक्ट कहीं नहीं मिल रहा है, तो आपको चौड़ा बाजार का रुख करना होगा। लुधियाना में सतलुज नदी पर स्थित यह बाजार सैकड़ों दुकानों से बना है। बताया जाता है कि बाजार में रोजाना करोड़ों का कारोबार होता है। रविवार को यह बंद रहता है, लेकिन इन दिनों रविवार के बाजार में भी भीड़ देखी जा सकती है। यह लायल बुक डिपो और खुशी राम की मिठाई की दुकान जैसी पुरानी दुकानों का भी घर है। फिरोजपुर, खन्ना, समराला और नवांशहर जैसे आसपास के स्थानों से भी ग्राहक खरीदारी के लिए यहां आते हैं। इसे लुधियाना के कमर्शियल केंद्र के रूप में भी जाना जाता है।

500 रुपये में मिल जाएगी जैकेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें