फेस्टिव टाइम में PNB बैंक ने दिया जबरदस्त ऑफर, अब इस सर्विस पर नहीं देना होगा चार्ज

देश के बड़े पब्लिक सेक्टर बैंकों की गिनती में से एक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ सर्विस को मुफ्त कर दिया है। इससे आम ग्राहकों को काफी राहत मिलने वाली है। पंजाब नेशनल बैंक ने फेस्टिवल के मौके पर अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। बैंक ने अपने करेंट अकाउंट होल्डर के लिए RTGS, NEFT और IMPS पर सर्विस चार्ज हटा दिया है

अपडेटेड Oct 24, 2023 पर 5:30 PM
Story continues below Advertisement
पंजाब नेशनल बैंक ने फेस्टिवल के मौके पर अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है।

देश के बड़े पब्लिक सेक्टर बैंकों की गिनती में से एक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ सर्विस को मुफ्त कर दिया है। इससे आम ग्राहकों को काफी राहत मिलने वाली है। पंजाब नेशनल बैंक ने फेस्टिवल के मौके पर अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। बैंक ने अपने करेंट अकाउंट होल्डर के लिए RTGS, NEFT और IMPS पर सर्विस चार्ज हटा दिया है। यानी, अब करेंट अकाउंट होल्डर्स को ऑनलाइन पेमेंट करते समय चार्ज नहीं देना होगा। बैंक ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।

PNB ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। सोशल मीडिया पोस्ट पर पीएनबी बैंक ने कहा कि करेंट अकाउंट पर चार्ज नहीं लगाए जानें की बात कही है।

 


 

क्या है RTGS

RTGS का पूरा नाम रियल टाइम ग्रॉसे सेटलमेंट है। इसके जरिए आप बड़ी रकम या फंड को आसानी से ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं। बता दें कि कई बार UPI में ट्रांजैक्शन और वैल्यू की लिमिट की वजह से बड़ी रकम को ट्रांसफर करना बेहद ही मुश्किल होता है। इसके जरिए आप 2 लाख रुपये से भी ज्यादा की रकम को ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं।

क्या है NEFT

NEFT का पूरा नाम नेशनल इलेक्‍ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर है। यह भी ऑनलाइन तरीके से पैसा भेजने का एक जरिया है। इसके जरिए आप देश में कहीं भी पैसे भेज सकते हैं। साथ ही निफ्ट में पैसा भेजने की कोई भी मैक्सिमम और मिनिमम रकम तय नहीं की गई है।

Blue Jet Healthcare IPO : 25 अक्टूबर को खुलेगा 840 करोड़ का आईपीओ, प्रति शेयर 329-346 रुपये का प्राइस बैंड तय

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 24, 2023 5:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।