Quant Mutual Fund ने अपनी दो स्कीमों के बारे में बताया है। उसने कहा है कि Quant Mid Cap Fund के 50 फीसदी पोर्टफोलियो को लिक्विडेट करने में छह दिन का समय लगेगा। Quant Small Cap Fund के 50 फीसदी पोर्टफोलियो को लिक्विडेट करने में 22 दिन समय लगेगा। क्वांट मिड कैप फंड के 25 फीसदी पोर्टफोलियो को लिक्विडेट करने में 3 दिन का समय लगेगा, जबकि क्वांट स्मॉल कैप फंड के 25 फीसदी पोर्टफोलियो को लिक्विडेट करने में 11 दिन लगेंगे। पिछले महीने AMFI ने म्यूचुल फंड हाउसेज को स्ट्रेस टेस्ट्स करने और उसके नतीजें अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करने को कहा था। म्यूचुअल फंड हाउसेज को AMFI की साइट पर भी नतीजें पब्लिश करने होंगे। इसकी शुरुआत 15 मार्च से हो जाएगी। हर 15 दिन पर उन्हें ये नतीजें पब्लिश करने होंगे।