Get App

Quant MF ने स्ट्रेस टेस्ट के नतीजे पब्लिश किए, कहा-स्मॉलकैप फंड का 50% पोर्टफोलियो 22 दिन में लिक्विडेट होगा

Quant Mutual Fund स्ट्रेस टेस्ट्स के नतीजें जारी करने वाला पहला म्यूचुअल फंड हाउस है। पिछले महीने AMFI ने म्यूचुअल फंड हाउसेज को स्ट्रेस टेस्ट्स करने और उसके नतीजें अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करने को कहा था। म्यूचुअल फंड हाउसेज को हर 15 दिन पर स्ट्रेस टेस्ट्स करने होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 15, 2024 पर 9:52 AM
Quant MF ने स्ट्रेस टेस्ट के नतीजे पब्लिश किए, कहा-स्मॉलकैप फंड का 50% पोर्टफोलियो  22 दिन में लिक्विडेट होगा
पिछले कुछ समय से म्यूचुअल फंडों की मिडकैप और स्मॉलकैप स्कीमों में बहुत ज्यादा निवेश हो रहा है। इस पर मार्केट रेगुलेटर SEBI ने चिंता जताई है।

Quant Mutual Fund ने अपनी दो स्कीमों के बारे में बताया है। उसने कहा है कि Quant Mid Cap Fund के 50 फीसदी पोर्टफोलियो को लिक्विडेट करने में छह दिन का समय लगेगा। Quant Small Cap Fund के 50 फीसदी पोर्टफोलियो को लिक्विडेट करने में 22 दिन समय लगेगा। क्वांट मिड कैप फंड के 25 फीसदी पोर्टफोलियो को लिक्विडेट करने में 3 दिन का समय लगेगा, जबकि क्वांट स्मॉल कैप फंड के 25 फीसदी पोर्टफोलियो को लिक्विडेट करने में 11 दिन लगेंगे। पिछले महीने AMFI ने म्यूचुल फंड हाउसेज को स्ट्रेस टेस्ट्स करने और उसके नतीजें अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करने को कहा था। म्यूचुअल फंड हाउसेज को AMFI की साइट पर भी नतीजें पब्लिश करने होंगे। इसकी शुरुआत 15 मार्च से हो जाएगी। हर 15 दिन पर उन्हें ये नतीजें पब्लिश करने होंगे।

Quant स्ट्रेस के नतीजें पब्लिश करने वाला पहला फंड हाउस

Quant Mutual Fund स्ट्रेस टेस्ट्स के नतीजें पब्लिश करने वाला पहला म्यूचुअल फंड हाउस है। फंड हाउसेज अपनी स्कीम के पोर्टफोलियो में उतार-चढ़ाव और वैल्यूएशन से जुड़ी जानकारियां भी पब्लिश करेंगे। पिछले कुछ समय से म्यूचुअल फंडों की मिडकैप और स्मॉलकैप स्कीमों में बहुत ज्यादा निवेश हो रहा है। इस पर मार्केट रेगुलेटर SEBI ने चिंता जताई है। उसका मानना है कि अचानक मार्केट में बड़ी गिरावट आने पर इन स्कीमों के निवेशकों को बड़ा लॉस हो सकता है। सेबी के कहने पर AMFI ने पिछले महीने फंड हाउसेज को स्ट्रेस टेस्ट्स करने का निर्देश दिया था।

टॉप 10 स्मॉलकैप फंड में शामिल हैं क्वांट की स्कीम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें