RBI Note: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घोषणा की है कि वह 100 रुपये और 200 रुपये के नए बैंक नोट जारी करेगा। RBI के ऐलान से ज्यादातर ग्राहक इस बार को लेकर कन्फ्यूज है क्या 100 रुपये और 200 रुपये के पुराने नोट नहीं चलेंगे? दरअसल, अब नए नियुक्त हुए गवर्नर श्री संजय मल्होत्रा के साइन वाले नोट जारी होंगे। ये नोट महात्मा गांधी (New Series) सीरीज के तहत जारी किए जाएंगे।