RBI Cancel License: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नासिक जिले के गिरना सहकारी बैंक लिमिटेड (Nashik Zilla Girna Sahakari Bank Limited) का बैंकिंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया है। केंद्रीय बैंक ने यह फैसला बैंक की वित्तीय हालत और प्रॉफिटेबल ऑपरेशन नहीं होने के कारण लिया है। RBI के लाइसेंल कैंसिल करने के कारण बैंक कोई भी बैंकिंग एक्टिविटी नहीं कर सकता। वह न ही कैश जमा कर सकता है और न ही कैश दे सकता है।