Get App

RBI ने कैंसिल किया एक और बैंक का लाइसेंस, ग्राहक नहीं निकाल सकते पैसा, चेक करें नाम

RBI Cancel License: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नासिक जिले के गिरना सहकारी बैंक लिमिटेड (Nashik Zilla Girna Sahakari Bank Limited) का बैंकिंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया है। केंद्रीय बैंक ने यह फैसला बैंक की वित्तीय हालत और प्रॉफिटेबल ऑपरेशन नहीं होने के कारण लिया है। RBI के लाइसेंल कैंसिल करने के कारण बैंक कोई भी बैंकिंग एक्टिविटी नहीं कर सकता

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2023 पर 1:01 PM
RBI ने कैंसिल किया एक और बैंक का लाइसेंस, ग्राहक नहीं निकाल सकते पैसा, चेक करें नाम
RBI ने नासिक जिले के गिरना सहकारी बैंक लिमिटेड का बैंकिंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया है।

RBI Cancel License: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नासिक जिले के गिरना सहकारी बैंक लिमिटेड (Nashik Zilla Girna Sahakari Bank Limited) का बैंकिंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया है। केंद्रीय बैंक ने यह फैसला बैंक की वित्तीय हालत और प्रॉफिटेबल ऑपरेशन नहीं होने के कारण लिया है। RBI के लाइसेंल कैंसिल करने के कारण बैंक कोई भी बैंकिंग एक्टिविटी नहीं कर सकता। वह न ही कैश जमा कर सकता है और न ही कैश दे सकता है।

आरबीआई की कार्रवाई ने महाराष्ट्र में सहकारी आयुक्त और रजिस्ट्रार को बैंक को बंद करने की कार्यवाही शुरू करने और एक लिक्विडेटर नियुक्त करने के लिए कहा है। आरबीआई ने बताया कि बैंक के दिये आंकड़ों के मुताबिक 99.92 प्रतिशत जमाकर्ता DICGC से अपन पैसा वापिस पाने के हकदार हैं। आरबीआई ने यह भी बताया कि मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए बैंक को अपना ऑपरेशन जारी रखने की इजाजत देना डिपॉजिटर्स के लिए नुकसानदायक होता।

गिरना सहकारी बैंक लिमिटेड पर यह कार्रवाई बैंक की खराब वित्तीय हालत को देखते हुए और RBI के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण उठाया गया है। RBI के मुताबिक बैंक के पास कैपिटल नहीं है। कमाई का भी जरिया नहीं है। यही कारण है कि रिजर्व बैंक ने लाइसेंस को कैंसिल कर दिया है।

ग्राहकों को मिलेगा इतना पैसा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें