RBI Cancelled License: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक और बैंक का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है। RBI ने कर्नाटक के महालक्ष्मी को-ऑपरेटिव बैंक धारवाड़, Mahalaxmi सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया। आरबीआई ने सहकारी बैंक को केवल गैर-बैंकिंग संस्था के रूप में काम करने का निर्देश दिया है। बैंकिंग नियामक ने कहा कि आरबीआई ने महालक्ष्मी सहकारी बैंक धारवाड़ को 23 मार्च 1994 को दिया गया बैंकिंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया है।