Get App

RBI के रेपो रेट घटाने का असर! ये बैंक ऑफर कर रहे हैं सस्ता होम लोन

RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 7 फरवरी 2025 को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी। RBI के कटौती करने के बाद रेपो रेट 6.25 प्रतिशत हो गई है। रेपो रेट घटने के बाद से कई बैंक होम लोन की ब्याज दर कम कर रहे हैं। करीब पांच साल बाद हुई इस कटौती से होम लोन लेने वालों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2025 पर 4:20 PM
RBI के रेपो रेट घटाने का असर! ये बैंक ऑफर कर रहे हैं सस्ता होम लोन
RBI भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 7 फरवरी 2025 को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी।

RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 7 फरवरी 2025 को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी। RBI के कटौती करने के बाद रेपो रेट 6.25 प्रतिशत हो गई है। रेपो रेट घटने के बाद से कई बैंक होम लोन की ब्याज दर कम कर रहे हैं। करीब पांच साल बाद हुई इस कटौती से होम लोन लेने वालों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

कैसे होगा ब्याज दरों में फायदा?

1 अक्टूबर 2019 के बाद सभी फ्लोटिंग रेट लोन किसी बाहरी बेंचमार्क से जुड़े होते हैं, जिनमें से अधिकांश बैंकों के लिए रेपो रेट ही बेंचमार्क है। इसका मतलब है कि जब भी आरबीआई रेपो रेट घटाता है, तो बैंकों को यह फायदा ग्राहकों तक पहुंचाना होता है। आरबीआई के नियमों के अनुसार बैंक हर तिमाही में ब्याज दरों की समीक्षा और एडजस्ट कर ने के लिए बाध्य हैं। कुछ मामलों में यह फायदा और भी जल्दी मिल सकता है।

बैंकों ने घटाई होम लोन की ब्याज दरें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें