भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) पर 59.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जमा पर ब्याज दर और बैंकों में ग्राहक सेवा पर कुछ निर्देशों के अनुपालन में खामी के चलते जुर्माना लगाया गया है। RBI ने कहा कि बैंक ने SMS/ई-मेल या लेटर के माध्यम से कुछ ग्राहकों को सूचित किए बिना मिनिमम बैलेंस/एवरेज मिनिमम बैलेंस बरकरार न रखने पर दंडात्मक शुल्क लगाया। साउथ इंडियन बैंक ने कुछ NRE बचत जमा खातों पर भी दावा मार्क किया है।
