RBI Penalty on Hero Fincorp: भारतीय रिजर्व बैंक ने नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) हीरो फिनकॉर्प पर 3.1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। फेयर प्रैक्टिसेज कोड से जुड़े कुछ प्रावधानों का अनुपालन न करने के लिए यह जुर्माना लगाया गया है। हालांकि RBI ने कहा कि जुर्माना रेगुलेटरी अनुपालन में कमियों पर बेस्ड है और यह कंपनी के अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता को प्रभावित नहीं करता है।