भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) पर 27.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जमा पर ब्याज दर से जुड़े मानदंडों के कुछ प्रावधानों का पालन न करने के लिए यह जुर्माना लगाया गया है। RBI की ओर से जारी बयान में कहा गया कि केंद्रीय बैंक ने 31 मार्च, 2023 तक इंडसइंड बैंक की वित्तीय स्थिति को लेकर बैंक के सुपरवायजरी इवैल्यूएशन के लिए एक इंस्पेक्शन किया था। इंस्पेक्शन की फाइंडिंग्स के आधार पर बैंक को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।