Get App

RBI की रेपो रेट कटौती से घटेगी होम लोन EMI, 50 लाख के लोन पर लाखों की बचत

RBI की रेपो रेट कटौती से होम लोन EMI घटेगी, जिससे हर महीने हजारों रुपये की बचत होगी। 50 लाख के लोन पर कुल ब्याज में लाखों की राहत मिलेगी और टेन्योर भी कम हो सकता है।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 07, 2025 पर 6:41 PM
RBI की रेपो रेट कटौती से घटेगी होम लोन EMI, 50 लाख के लोन पर लाखों की बचत

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने दिसंबर 2025 की मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट को 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.25% कर दिया है। यह फैसला सीधे तौर पर देशभर के होम लोन उधारकर्ताओं के लिए राहत लेकर आया है। जिनका लोन रेपो रेट से जुड़ा है, उनकी EMI जल्द ही कम हो जाएगी।

EMI पर असर

- पहले 8.5% ब्याज दर पर 20 साल के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन लेने वाले की मासिक किस्त लगभग ₹43,391 होती थी।

- अब रेपो रेट कटौती के बाद ब्याज दर घटकर 8.25% होने पर EMI करीब ₹39,519 रह जाएगी।

- यानी हर महीने लगभग ₹3,872 की बचत होगी।

- कुल मिलाकर पूरे कार्यकाल में ब्याज भुगतान में लगभग ₹9.29 लाख की कमी आएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें