Trump tarrif pause : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 9 अप्रैल को चीन को छोड़कर सभी देशों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों की 'रोक' की घोषणा की है। यह बाजारों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में काम करने वाला है। 2 अप्रैल को टैरिफ घोषणा के बाद बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन रेसिप्रोकल टैरिफ में विराम की खबर के चलते कल बाजार में कुछ सेक्टरों में तेजी आने की उम्मीद है। ट्रंप द्वारा तथाकथित 'मुक्ति दिवस' पर की गई घोषणा और भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद, ग्लोबल के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजारों में भी भारी उठापटक देखने को मिली है। 7 अप्रैल को सेंसेक्स 2,000 अंक से ज्यादा टूट गया था,जबकि निफ्टी में 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
टैरिफ पर विराम की खबर से कल (11 अप्रैल) बाजार खुलने पर निवेशकों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि महावीर जयंती के अवसर पर 10 अप्रैल को बाजार बंद हैं। कल इन सेक्टरों में आ सकती है राहत की रैली-
IT सेक्टर: हाल के दिनों में आईटी शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिला है। 2 अप्रैल से अब तक निफ्टी आईटी में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। अधिकांश आईटी कंपनियों की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है। ट्रम्प के टैरिफ ने अमेरिका में मंदी की आशंकाओं को जन्म दिया, जिससेआईटी शेयरों पर नगेटिव असर देखने को मिला । हालांकि,टैरिफ पर रोक के बाद,गोल्डमैन सैक्स ने अपने अमेरिकी मंदी के पूर्वानुमान को घाट दिया। इसके आईटी शेयरों पर सकारात्मक असर दिखने की उम्मीद है। कल सत्र में Infosys, TCS, Coforge और HCL Tech में एक्शन देखने को मिल सकता है।
ऑटो एंसिलरी शेयर: ट्रंप की रेसिप्रोकल टैरिफ घोषणा के बाद ऑटो कंपोनेंट निर्माताओं के शेयरों में गिरावट आई थी। हालांकि,टैरिफ रोक के कारण कल इन शेयरों में उछाल आ सकता है। Sona BLW और Samvardhana Motherson में कल अच्छा एक्शन देखने को मिल सकता है।
मेटल स्टॉक्स : टैरिफ़ में यह रोक मेटल शेयरों के लिए पॉजिटिव होगी। यह सेक्टर टैरिफ़ से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ था। इस राहत के बाद कॉपर और दूसरे मेटल शेयरों की कीमतें पहले ही बढ़ चुकी हैं। चीन की प्रोत्साहन योजना और अमेरिका में मंदी के जोखिम के कम होने से भी मेटल शेयरों को मदद मिल सकती है। कल के कारोबारी सत्र में Hindustan Copper,Hindalco, Tata Steel और JSW Steel में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है।
रियल्टी स्टॉक्स : टैरिफ पर रोक तथा आरबीआई की ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती से बने सकारात्मक माहौल के कारण कल रियल्टी शेयरों में जोरदार एक्शन की उम्मीद है। निवेशकों और ट्रेडरों को DLF, Godrej Properties और Sobha Realty पर नजर रखने की सलाह होगी।
फिशरीज : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत समेत कई देशों पर रिसीप्रोकल टैरिफ की घोषणा के बाद झींगा फ़ीड कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई थी। ये कंपनियां अपनी आय के लिए अमेरिका पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं। टैरिफ रोक से झींगा स्टॉक में तेजी आने की उम्मीद है। ऐसे में कल Avanti Feeds, Apex Frozen Foods और Coastal Corp पर नजर रखें।
भारत की सोलर इंजीनियरिंग EPC कंपनियां अमेरिकी बाजार पर बहुत ज्यादा निर्भर। टैरिफ में रोक से इन कंपनियों को फायदा मिलने की उम्मीद है। ऐसे में कल Waaree Energies और Premier Energies के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है।
इंडिया एनर्जी स्टोरेज एलाएंस (IESA) के अध्यक्ष अशोक चांडक ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत और कई अन्य देशों पर लगाए गए टैरिफ पर 90 दिनों की रोक किसी बड़े नीतिगत बदलाव के बजाय एक संतुलन बनाने की रणनीति है। लेकिन यह अमेरिकी उपभोक्ताओं और ग्लोबल जियोपॉलिटिक्स दोनों लिहाज से एक स्वागत योग्य कदम है।
उन्होंने आगे कहा कि यह अस्थायी राहत कारोबारियों और भारत को सप्लाई चेन को दुरुस्त करने और अपने कारोबार को बेहतर करने का मौका है। इसके साथ ही इससे पॉलिसी मेकरों को अधिक टिकाऊ ट्रेड डील करने की दिशा में काम करने का अवसर भी मिलेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।