Market trend : बाजार रिकवरी की कोशिश में है। लेकिन इसको FIIs का साथ नहीं मिल पा रहा है। पिछले साल अक्टूबर से लेकर अब तक FIIs ने सवा 3 लाख करोड़ की बिकवाली की है। FIIs के एक्शन पर नजर डालें तो अक्टूबर 2024 में इन्होंने 1.14 लाख करोड़ रुपए का बिकावाली की। वहीं, नवंबर में इनकी तरफ से 46000 करोड़ रुपए की और दिसंबर में 17000 करोड़ रुपए की बिकवाली की गई है। जनवरी में FIIs ने 87400 करोड़ रुपए की और फरवरी में 59000 करोड़ रुपए के बिकवाली की है।