Reliance Jio: रिलायंस जियो ने बुधवार को बताया कि उसने 50 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। यह उपलब्धि कंपनी की 9वीं वर्षगांठ (5 सितंबर) से ठीक पहले हासिल हुई है। इस उपलब्धि के साथ जियो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा नेटवर्क बन गया है, जिसके यूजर्स की संख्या अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की कुल आबादी से भी अधिक है।