Remittance tax : पिछले साल भारत में FDI से ज्यादा रेमिटेंस की रकम आई है। अमेरिका से भारत में पैसा भेजने वालों पर अमेरिका ने 5 फीसदी टैक्स लगाने की बात कही थी। लेकिन अब US सीनेट ने सिर्फ 1 फीसदी टैक्स लगाने का ही फैसला किया है। इसका देश में रेमिटेंस के जरिए आने वाली रकम का बड़ा असर होगा। जगदीश व्यास और इनकी पत्नी को इनकी दोनों बेटियां अमेरिका से पैसा भेजती हैं। दोनों पढ़ाई करके वहीं सेटल हो गई हैं। रेमिटेंस पर 5 फीसदी टैक्स लगने की खबर से ये चिंता में आ गए थे। लेकिन अब टैक्स कम हो जाने से ये राहत की सांस ले रहे हैं।