Retirement Planning: रिटायरमेंट एक ऐसा समय होता है जब कोई भी व्यक्ति रोजमर्रा की परेशानियों से फ्री होकर अपने परिवार के साथ सुकून के पल बिता सकता है। यह समय अपनी जिंदगी को नए सिरे से जीने और नई यादें बनाने का होता है। लेकिन, रिटायरमेंट को आसान और चिंतामुक्त बनाने के लिए सही योजना बनाना बेहद जरूरी है। क्योंकि बिना मनी मैनेजमेंट के रिटायरमेंट को एंजॉय नहीं कर पाएंगे। रिटायरमेंट प्लानिंग एक लंबा प्रोसेस है, जिसे समय-समय पर अपडेट करना पड़ता है। चाहे आप 40 साल के प्रोफेशनल हों या युवा, आपके लिए समय रहते रिटायरमेंट की प्लानिंग करना सबसे ज्याद जरूरी है। हालांकि, भारत में फाइनेंशियल एजुकेशन की कमी और बाजार में मौजूद कई ऑप्शन में से रिटायरमेंट प्लानिंग का ऑप्शन चुन सकते हैं। आइए जानते हैं रिटायरमेंट से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।