Retirement Planning Tips: रिटायरमेंट का मतलब सिर्फ नौकरी से मुक्त होना नहीं, बल्कि एक ऐसा दौर है जब आप बिना किसी वित्तीय चिंता के अपनी जिंदगी को खुलकर जी सकें। महंगाई और बढ़ती लाइफ एक्सपेक्टेंसी को देखते हुए रिटायरमेंट प्लानिंग सही से करने की जरूरत है। नहीं तो आपको रिटायर होने के बाद मेडिकल या दूसरे जरूरी खर्चों के लिए भी दूसरों पर निर्भर रहना पड़ सकता है। इसलिए रिटायरमेंट फंड तैयार करना जितना जल्दी शुरू किया जाए, उतना बेहतर है। आइए जानते हैं कि रिटायरमेंट प्लानिंग की शुरुआत कैसे करनी चाहिए।