Get App

रिटायरमेंट बाद के खर्चों के लिए 4 फीसदी रूल का करें इस्तेमाल, अगले 30 साल तक रहें टेंशन-फ्री

इस रूल की शुरुआत फाइनेंशियल एडवाइजर बिल बेनजेन ने 1990 के दशक में की थी। यह रिटायर हो चुके लोगों के लिए आज एक बड़ा फाइनेंशियल टूल है। इसे तैयार करने के लिए 1926 से 1976 के मार्केट डेटा का विश्लेषण किया गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 4:16 PM
रिटायरमेंट बाद के खर्चों के लिए 4 फीसदी रूल का करें इस्तेमाल, अगले 30 साल तक रहें टेंशन-फ्री
इस रूल के कई फायदे हैं। यह इस्तेमाल करने में आसान है। यह काफी भरोसेमंद है।

महंगाई जिस रफ्तार से बढ़ रही है, उससे रिटायर्ड लोग अपने खर्चों को लेकर चिंतित हैं। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि रिटायरमेंट के लिए किए गए इनवेस्टमेंट का इस्तेमाल किस तरह से करने में फायदा है। ऐसे लोगों को 4 फीसदी रूल से मदद मिल सकती है। इस रूल की शुरुआत फाइनेंशियल एडवाइजर बिल बेनजेन ने की थी। यह रिटायर हो चुके लोगों के लिए आज एक बड़ा फाइनेंशियल टूल है। इसे तैयार करने के लिए 1926 से 1976 के मार्केट डेटा का विश्लेषण किया गया।

इनवेस्टमेंट को इनफ्लेशन के साथ एडजस्ट करें

इस रूल में यह कहा गया है कि रिटायरमेंट के पहले साल में अपने इनवेस्टमेंट के 4 फीसदी का इस्तेमाल करना होगा। हर साल इस अमाउंट को इनफ्लेशन के साथ एडजस्ट करना होगा। इससे रिटायरमेंट के लिए किए गए इनवेस्टमेंट का इस्तेमाल लंबे समय तक किया जा सकता है। यह रूल रिटायर हो चुके लोगों को फाइनेंशियल मैनेजमेंट में काफी मदद करता है। लंबे समय से रिटायर्ड लोग इस रूल का इस्तेमाल अपने रिटायरमेंट इनवेस्टमेंट के इस्तेमाल के लिए कर रहे हैं।

यह रूल इस्तेमाल करने में काफी आसान है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें