महंगाई जिस रफ्तार से बढ़ रही है, उससे रिटायर्ड लोग अपने खर्चों को लेकर चिंतित हैं। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि रिटायरमेंट के लिए किए गए इनवेस्टमेंट का इस्तेमाल किस तरह से करने में फायदा है। ऐसे लोगों को 4 फीसदी रूल से मदद मिल सकती है। इस रूल की शुरुआत फाइनेंशियल एडवाइजर बिल बेनजेन ने की थी। यह रिटायर हो चुके लोगों के लिए आज एक बड़ा फाइनेंशियल टूल है। इसे तैयार करने के लिए 1926 से 1976 के मार्केट डेटा का विश्लेषण किया गया।
