Get App

Sahara Refund: सहारा रिफंड के लिए फिर से कर सकते हैं अप्लाई? जानिये सरकार ने क्या कही बात

अगर आपने सहारा समूह की किसी सहकारी समिति में पैसा जमा किया था और आपने जुलाई 2023 में सरकार के शुरू किए गए ऑनलाइन रिफंड पोर्टल पर रिफंड का आवेदन किया था? लेकिन आपका क्लेम रिजेक्ट हो गया या पेमेंट नहीं हो पाया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 3:44 PM
Sahara Refund: सहारा रिफंड के लिए फिर से कर सकते हैं अप्लाई? जानिये सरकार ने क्या कही बात
Sahara Refund Portal: आपने सहारा समूह की किसी सहकारी समिति में पैसा जमा किया था।

Sahara Refund: आपने सहारा समूह की किसी सहकारी समिति में पैसा जमा किया था और आपने जुलाई 2023 में सरकार के शुरू किए गए ऑनलाइन रिफंड पोर्टल पर रिफंड का आवेदन किया था? लेकिन आपका क्लेम रिजेक्ट हो गया या पेमेंट नहीं हो पाया। तो अब आपके पास एक और मौका है। आप अपने रिफंड के लिए फिर से अप्लाई कर सकते हैं। यदि पहले आपका सहारा रिफंड क्लेम रिजेक्ट हो गया था या पेमेंट नहीं हो पाया था, तो अब आपके पास एक और मौका है।

किसने शुरू किया है यह पोर्टल?

भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में CRCS सहारा रिफंड पोर्टल बनाया है। यह पोर्टल चार सहारा समूह की सहकारी समितियों के वैलिड जमाकर्ताओं को पैसा लौटाने के लिए शुरू किया गया था।

ये चार सहकारी समितियां कौन-सी हैं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें