Get App

Virat-Rohit: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले यहां ODI खेलते नजर आएंगे विराट-रोहित, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट

Virat-Rohit: भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं। दोनों आखिरी बार 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत ए टीम की ओर से खेल सकते हैं

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 07, 2025 पर 5:02 PM
Virat-Rohit: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले यहां ODI खेलते नजर आएंगे विराट-रोहित, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट
दिग्गज बल्लेबाज विराट और वनडे कप्तान रोहित के भारत ए टीम की ओर से खेल सकते हैं

Virat-Rohit: भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का फैंस बेसब्री से मैदान पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने आखिरी बार भारत के लिए 9 मार्च 2025 को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला था। वहीं विराट और रोहित के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं। रिपोट्स के मुताबिक, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और वनडे कप्तान रोहित शर्मा के भारत ए टीम की ओर से खेल सकते हैं।

मैदान पर होगी विराट-रोहित की वापसी

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली और रोहित शर्मा को तीन मैचों के लिए होने वाले 50 ओवर के मैचों के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। गौरतलब है कि दोनों खिलाड़ियों ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था और आईपीएल 2025 के बाद से उन्होंने कोई भी प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है। अगर ये रिपोर्ट सही हुई और कोहली और रोहित भारत ए की ओर से खेलते हैं, तो ये उनके ऑस्ट्रेलिया में होने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की प्रैक्टिस का अच्छा मौका साबित होगा। वहीं खबरों के मुताबिक, विराट कोहली इस महीने भारत लौट सकते हैं और बेंगलुरु में अपना फिटनेस टेस्ट दे सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें