Virat-Rohit: भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का फैंस बेसब्री से मैदान पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने आखिरी बार भारत के लिए 9 मार्च 2025 को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला था। वहीं विराट और रोहित के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं। रिपोट्स के मुताबिक, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और वनडे कप्तान रोहित शर्मा के भारत ए टीम की ओर से खेल सकते हैं।