Get App

PhysicsWallah IPO: दमदार है अलख पांडेय की फिजिक्सवाला? आईपीओ में पैसे लगाने पर कितना है रिस्क?

PhysicsWallah IPO: अलख पांडेय और प्रतीक बूब की फिजिक्सवाला लिस्ट होने की तैयारी कर रही है। इसके आईपीओ का ड्राफ्ट सेबी के पास फाइल हो चुका है। हालांकि कुछ चुनौतियां भी हैं जैसे कि रेवेन्यू तेजी से बढ़ने के बावजूद कंपनी का घाटा बना हुआ है और खर्च भी दबाव बनाए हुए हैं। चेक करें आईपीओ से जुड़ी पूरी डिटेल्स और इसमें निवेश को लेकर रिस्क क्या हैं?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 11:12 AM
PhysicsWallah IPO: दमदार है अलख पांडेय की फिजिक्सवाला? आईपीओ में पैसे लगाने पर कितना है रिस्क?
PhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला आईपीओ के तहत नए शेयरों के अलावा प्रमोटर्स भी ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए शेयर बेचेंगे।

PhysicsWallah IPO: यूट्यूब कोचिंग वीडियोज से एडुकेशन एंपायर खड़ा करने वाले एडुटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री की तैयारी चल रही है। ₹3820 करोड़ के आईपीओ के लिए कंपनी ने बाजार नियामक SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) के पास 7 फरवरी को ड्राफ्ट फाइल कर दिया। इस आईपीओ के तहत ₹3100 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा कंपनी के फाउंडर्स भी ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए ₹720 करोड़ के शेयरों की बिक्री करेंगे। आईपीओ के पैसों से कंपनी की योजना ऑफलाइन सेंटर्स के विस्तार के साथ-साथ सब्सिडरीज Xylem और Utkarsh Classes में निवेश और टेक्नोलॉजी मजबूत करने और मार्केटिंग पर खर्च करने की है।

PhysicsWallah IPO: कौन बेच रहा कितना शेयर?

फिजिक्सवाला आईपीओ के तहत नए शेयरों के अलावा प्रमोटर्स भी ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए शेयर बेचेंगे। कंपनी के प्रमोटर्स अलख पांडेय ₹360 करोड़ और प्रतीक बूब ₹360 करोड़ के शेयर बेचेंगे। फिजिक्सवाला में अभी प्रमोटर्स की 82.3% हिस्सेदारी है। अलख पांडेय की हिस्सेदारी 40.35% और प्रतीत बूब की हिस्सेदारी भी 40.35% है। कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 17.7% की है। इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की बात करें तो सबसे अधिक होल्डिंग वेस्टब्रिज कैपिटल की है जिसकी हिस्सेदारी 6.41% है। इसके अलावा इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स में हॉर्नबिल कैपिटल पार्टनर की कंपनी में हिस्सेदारी 4.42%, अमेरिका की जीएसवी वेंचर्स फंड III की 2.85%, लाइटस्पीड अपॉर्च्यूनिटी फंड की 1.79% और सेतु एआईएफ ट्रस्ट की 1.39% है।

PhysicsWallah IPO: कहां कितना होगा खर्च?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें