PhysicsWallah IPO: यूट्यूब कोचिंग वीडियोज से एडुकेशन एंपायर खड़ा करने वाले एडुटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री की तैयारी चल रही है। ₹3820 करोड़ के आईपीओ के लिए कंपनी ने बाजार नियामक SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) के पास 7 फरवरी को ड्राफ्ट फाइल कर दिया। इस आईपीओ के तहत ₹3100 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा कंपनी के फाउंडर्स भी ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए ₹720 करोड़ के शेयरों की बिक्री करेंगे। आईपीओ के पैसों से कंपनी की योजना ऑफलाइन सेंटर्स के विस्तार के साथ-साथ सब्सिडरीज Xylem और Utkarsh Classes में निवेश और टेक्नोलॉजी मजबूत करने और मार्केटिंग पर खर्च करने की है।