Milky Mist IPO: डेयरी प्रोडक्ट्स बनाने वाली मिल्की मिस्ट डेयरी फ़ूड लिमिटेड के ₹2,035 करोड़ के IPO को SEBI से मंजूरी मिल गई है। मिल्की मिस्ट का IPO कंपनी को वित्तीय रूप से मजबूत करने और उसके विकास को गति देने पर केंद्रित है। IPO में ₹1,785 करोड़ के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर शेयरधारक सतीशकुमार टी और अनीता एस ₹250 करोड़ के शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) करेंगे।
