Get App

31 अक्टूबर से खुलेगा Lenskart IPO, 10 नवंबर को लिस्ट हो सकती है कंपनी; पीयूष बंसल समेत कौन-कौन बेचेगा शेयर

Lenskart IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली इनकम का इस्तेमाल भारत भर में नए स्टोर खोलने, टेक्नोलॉजी और आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस क्षमताओं में निवेश करने, ब्रांड मार्केटिंग और प्रचार, खरीद करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 8:30 AM
31 अक्टूबर से खुलेगा Lenskart IPO, 10 नवंबर को लिस्ट हो सकती है कंपनी; पीयूष बंसल समेत कौन-कौन बेचेगा शेयर
Lenskart में सॉफ्टबैंक, ADIA और टेमासेक जैसे प्रमुख निवेशकों का पैसा लगा है।

आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड का पब्लिक इश्यू 31 अक्टूबर को खुलने वाला है। इसका साइज 7278 करोड़ रुपये रह सकता है। एंकर निवेशक 30 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। IPO की क्लोजिंग 4 नवंबर को होगी। लेंसकार्ट ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) जमा कर दिया है। IPO बंद होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 10 नवंबर को हो सकती है। इस इश्यू में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड की घोषणा जल्द ही होगी।

लेंसकार्ट में सॉफ्टबैंक, ADIA और टेमासेक जैसे प्रमुख निवेशकों का पैसा लगा है। अन्य निवेशकों में केकेआर, अल्फा वेव, टीपीजी और केदारा कैपिटल शामिल हैं। कंपनी को साल 2008 में पीयूष बंसल, अमित चौधरी, नेहा बंसल और सुमीत कपाही ने शुरू किया था। पीयूष बंसल, रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में जज के तौर पर देखे जा चुके हैं।

लेंसकार्ट भारत के सबसे बड़े ओम्नी-चैनल आईवियर ब्रांड के रूप में विकसित हुई है। यह ऑनलाइन तो मौजूद है ही, साथ ही मार्च 2025 तक इसके भारत भर में, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया जैसे बाजारों में 2,723 स्टोर थे। कंपनी वित्त वर्ष 2026 में 450 नए स्टोर खोलने का प्लान कर रही है।

IPO में कितने नए शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें