Get App

क्या सालाना 26 लाख रुपये की इनकम कम होती है? जिंदगी से इस शख्स की शिकायत जानकर आप हैरान रह जाएंगे

अगर किसी व्यक्ति की इनकम अच्छी है, भरापूरा परिवार है और उसके पास सभी बुनियादी सुविधाएं हैं तो उसे जिंदगी से शिकायत नहीं होनी चाहिए। किसी व्यक्ति के लिए ज्यादा इनकम जरूरी नहीं है बल्कि इनकम और खर्च के बीच संतुलन जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 11:13 PM
क्या सालाना 26 लाख रुपये की इनकम कम होती है? जिंदगी से इस शख्स की शिकायत जानकर आप हैरान रह जाएंगे
जिंदगी में नाखुश रहने की वजह ढूंढने की जगह खुश रहने की वजह ढूंढना जरूरी है।

अगर किसी व्यक्ति की सालाना 26 लाख की सैलरी हो, वह परिवार के साथ बड़े शहर में रहता हो, अपने मातापिता की आर्थिक मदद करता हो और बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ाता हो तो आप क्या कहेंगे? आप यह कह सकते हैं कि इस व्यक्ति के पास वह सबकुछ है जो किसी इनसान को सफल बनाती है। लेकिन, गुरुग्राम के एक शख्स ने इंस्टाग्राम के पेज ह्यूमन ऑफ प्रिग्नेंसी पर अपनी जो परेशानी बताई है, वह आपको हैरान कर सकती है।

डिडक्शन के बाद हर महीने 1.75 लाख रुपये सैलरी

इस शख्स ने बताया है कि अच्छी सैलरी के बावजूद वह ज्यादा बचत नहीं कर पाता, क्योंकि उसकी पत्नी पैसे नहीं कमाती है। इसके चलते पूरे परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसके ऊपर है। उसने सवाल पूछा है कि क्या उसने ऐसी लड़की से शादी कर गलती की है जो ज्यादा महत्वाकांक्षी नहीं है। खास बात यह है कि इस व्यक्ति की उम्र अभी सिर्फ 34 साल है। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उसकी सैलरी सालाना 26 लाख रुपये है। उसने यह भी बताया है कि डिडक्शन के बाद उसके हाथ में करीब 1.75 लाख रुपये आते हैं।

हर महीने खर्च के बाद 15,000 रुपये बचते हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें