अगर किसी व्यक्ति की सालाना 26 लाख की सैलरी हो, वह परिवार के साथ बड़े शहर में रहता हो, अपने मातापिता की आर्थिक मदद करता हो और बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ाता हो तो आप क्या कहेंगे? आप यह कह सकते हैं कि इस व्यक्ति के पास वह सबकुछ है जो किसी इनसान को सफल बनाती है। लेकिन, गुरुग्राम के एक शख्स ने इंस्टाग्राम के पेज ह्यूमन ऑफ प्रिग्नेंसी पर अपनी जो परेशानी बताई है, वह आपको हैरान कर सकती है।
