Get App

समीर अरोड़ा के Helios Capital को मिला म्यूचुअल फंड बिजनेस का लाइसेंस, जानिए कौन हैं अरोड़ा

अरोड़ा ने कहा कि बहुत जल्द नया फंड हाउस शुरू हो जाएगा। इसमें कुछ महीनों का समय लग सकता है। उन्होंने अपनी एएमसी की रणनीति का संकेत देते हुए कहा कि इसका फोकस सिर्फ एक्टिव फंड्स पर होगा। यह म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में हाल में देखे गए ट्रेंड के उलट है। कई बड़े फंड हाउसेज ने पैसिव फंडों पर फोकस बढ़ाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 11, 2023 पर 11:07 AM
समीर अरोड़ा के Helios Capital को मिला म्यूचुअल फंड बिजनेस का लाइसेंस, जानिए कौन हैं अरोड़ा
Helios Capital Management Pte Ltd पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस देती है। इस कंपनी की शुरुआत 2005 में हुई थी। यह सिंगापुर में रजिस्टर्ड है।

हेलियस कैपिटल मैनेजमेंट की एंट्री म्यूचुअल फंड मार्केट में हो रही है। उसे SEBI से एप्रूवल मिल गया है। कंपनी के फाउंडर समीर अरोड़ा ने इस बारे में 10 अगस्त को बताया। उन्होंने कहा कि इस बात से हम बहुत खुश हैं कि मार्केट रेगुलेटर ने Helios Mutual Fund को मंजूरी दे दी है। उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि इस नए वेंचर की कामायाबी के लिए हमें आपकी शुभकामना और सहयोग की जरूरत है। म्यूचुअल फंड मार्केट में पहले से SBI AMC, ICICI Pru AMC और HDFC AMC जैसी दिग्गज म्यूचुअल फंड कंपनियां हैं। ऐसे में Helios Mutual Fund को इनवेस्टर्स को अट्रैक्ट करना आसान नहीं होगा। उसे इन दिग्गज कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करनी होगी।

कुछ महीनों में शुरू हो जाएगी नई एएमसी

इस बारे में मनीकंट्रोल के सवालों के जवाब में अरोड़ा ने कहा कि बहुत जल्द नया फंड हाउस शुरू हो जाएगा। इसमें कुछ महीनों का समय लग सकता है। उन्होंने अपनी एएमसी की रणनीति का संकेत देते हुए कहा कि इसका फोकस सिर्फ एक्टिव फंड्स पर होगा। यह म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में हाल में देखे गए ट्रेंड के उलट है। कई बड़े फंड हाउसेज ने पैसिव फंडों पर फोकस बढ़ाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें