हेलियस कैपिटल मैनेजमेंट की एंट्री म्यूचुअल फंड मार्केट में हो रही है। उसे SEBI से एप्रूवल मिल गया है। कंपनी के फाउंडर समीर अरोड़ा ने इस बारे में 10 अगस्त को बताया। उन्होंने कहा कि इस बात से हम बहुत खुश हैं कि मार्केट रेगुलेटर ने Helios Mutual Fund को मंजूरी दे दी है। उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि इस नए वेंचर की कामायाबी के लिए हमें आपकी शुभकामना और सहयोग की जरूरत है। म्यूचुअल फंड मार्केट में पहले से SBI AMC, ICICI Pru AMC और HDFC AMC जैसी दिग्गज म्यूचुअल फंड कंपनियां हैं। ऐसे में Helios Mutual Fund को इनवेस्टर्स को अट्रैक्ट करना आसान नहीं होगा। उसे इन दिग्गज कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करनी होगी।