Sarkari Yojana: पोस्ट ऑफिस की सुपरहिट स्कीम, हर महीने मिलेंगे 9,250 रुपये

Sarkari Yojana Post Office Monthly Scheme: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) उन लोगों के लिए एक बेस्ट निवेश का ऑप्शन है जो हर महीने पैसा कमाना चाहते हैं। यह सरकारी योजना पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें 7.4% सालाना ब्याज मिलता है

अपडेटेड Dec 25, 2024 पर 5:18 PM
Story continues below Advertisement
Sarkari Yojana Post Office Monthly Scheme: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) उन लोगों के लिए एक बेस्ट निवेश का ऑप्शन है जो हर महीने पैसा कमाना चाहते हैं।

Sarkari Yojana Post Office Monthly Scheme: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) उन लोगों के लिए एक बेस्ट निवेश का ऑप्शन है जो हर महीने पैसा कमाना चाहते हैं। यह सरकारी योजना पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें 7.4% सालाना ब्याज मिलता है। इस योजना के तहत सिंगल अकाउंट के जरिए अधिकतम 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट के जरिए 15 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है।

कौन खोल सकता है यह अकाउंट?

18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वयस्क।

जॉइंट अकाउंट (3 वयस्क तक)।


नाबालिग के नाम पर उसके संरक्षक।

अगर नाबालिग 10 साल का हो गया है, तो वह खुद अपने नाम पर अकाउंट खोल सकता है।

निवेश के नियम

न्यूनतम 1000 रुपये से अकाउंट खोला जा सकता है।

सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है।

जॉइंट अकाउंट में हर खाताधारक का हिस्सा बराबर होगा।

ब्याज कैसे मिलता है?

इस योजना में 7.4% सालाना ब्याज दर दी जाती है।

हर महीने का ब्याज सीधे ग्राहक के खाते में जमा होता है।

अगर ग्राहक ब्याज की अमाउंट नहीं निकालते हैं, तो यह पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में जुड़ता है और उस पर भी ब्याज मिलता है।

योजना की परिपक्वता अवधि 5 साल है, जिसके बाद इसे नई ब्याज दर के साथ आगे बढ़ाया जा सकता है।

मंथली इनकम का उदाहरण

जॉइंट अकाउंट:

निवेश: 15 लाख रुपये।

सालाना ब्याज: 1,11,000 रुपये।

मंथली इनकम: 9250 रुपये।

सिंगल अकाउंट:

निवेश: 9 लाख रुपये।

सालाना ब्याज: 66,600 रुपये।

मंथली इनकम: 5550 रुपये।

योजना के फायदे

यह योजना बैंक एफडी से ज्यादा रिटर्न देती है।

5 साल बाद इसे नई ब्याज दर पर बढ़ाया जा सकता है।

यदि निवेशक योजना जारी नहीं रखना चाहते, तो 5 साल बाद पूरी जमा अमाउंट वापस मिल जाती है।

समय से पहले खाता बंद करने के नियम

एक साल से पहले खाता बंद नहीं किया जा सकता।

1 से 3 साल के बीच खाता बंद करने पर 2% अमाउंट काटी जाएगी।

3 से 5 साल के बीच खाता बंद करने पर 1% अमाउंट काटी जाएगी।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प है, जो नियमित इनकम की गारंटी देता है। इसे खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो कम जोखिम में निवेश कर हर महीने तय इनकम पाना चाहते हैं।

Gold price : 2024 में सोने ने दिया 27% रिटर्न, एसएंडपी 500 और निफ्टी 50 को छोड़ा पीछे, आगे

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 25, 2024 5:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।