Sarkari Yojna Sanjivini Yojna: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक नई योजना, 'संजीवनी योजना,' का ऐलान किया है। यह योजना खासतौर पर 60 साल से ऊपर के नागरिकों के लिए बनाई गई है। इस योजना का मकसद बुजुर्गों को बेहतर और मुफ्त इलाज मुहैया कराना है। ये योजना केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत योजना की तरह है। आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार सीनियर सिटीजन का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। अब ऐसी ही योजना दिल्ली सरकार लाने का प्लान कर रही है। ये योजना तभी आएगी जब दिल्ली में आप की सरकार फिर से बनेगी। संजीवनी योजना का लाभ दिल्ली के लोग ले पाएंगे।
केजरीवाल ने बताया कि अगर उनकी सरकार दोबारा बनी, तो इस योजना को लागू किया जाएगा। योजना का नाम संजीवनी योजना रखा गया है। योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त इलाज मिलेगा। इसके तहत कई फायदे दिल्ली के सीनियर सिटीजन को मिलेंगे।
उम्र सीमा: दिल्ली के 60 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को योजना का लाभ मिलेगा।
इलाज मुफ्त: सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।
कोई खर्च सीमा नहीं: इलाज पर कोई खर्च सीमा नहीं होगी।
2-3 दिनों में रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन करेंगे।
रजिस्ट्रेशन के बाद एक कार्ड दिया जाएगा, जो इलाज के लिए जरूरी होगा।
संजीवनी योजना की जरूरत क्यों पड़ी?
दिल्ली में पहले से ही 530 मोहल्ला क्लीनिक और 38 सरकारी अस्पताल हैं, जहां लाखों लोग हर रोज इलाज कराते हैं। दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य बजट भी 16% है। फिर भी केजरीवाल ने यह योजना क्यों लाई? एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह योजना चुनावी रणनीति का हिस्सा हो सकती है। अब तक केजरीवाल आयुष्मान भारत योजना को खारिज करते आए हैं, लेकिन 'संजीवनी योजना' के ऐलान से सवाल उठता है कि क्या दिल्ली का मौजूदा स्वास्थ्य मॉडल बुजुर्गों के लिए पर्याप्त नहीं था। विपक्षी दलों ने इसे चुनावी वादा करार दिया है। उनका कहना है कि अगर दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएं इतनी अच्छी हैं, तो इस नई योजना की जरूरत क्यों पड़ी।