Get App

Schools Closed: देश के इन राज्यों में सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल, देख लें पूरी लिस्ट

Schools Closed: सावन और कांवड़ यात्रा के चलते उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में 14 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। भीड़ और ट्रैफिक को देखते हुए कुछ जगहों पर अलग-अलग तारीखों पर भी छुट्टियां दी गई हैं। आइए जानते हैं कब-कब बंद रहेंगे स्कूल

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 13, 2025 पर 11:34 PM
Schools Closed:  देश के इन राज्यों में सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल, देख लें पूरी लिस्ट
कुछ जिलों में अलग-अलग तारीखों पर छुट्टियां घोषित की गई हैं

Sawan 2025: सावन का महीना शुरू हो गया है। सावन के इस पवित्र में महीने में भगवान शिव के भक्त कावड़ यात्रा पर निकलते हैं। कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए सावन के पहले सोमवार को कई राज्यों ने अपने जिलों के स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। सावन महीने और कांवड़ यात्रा के चलते उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में 14 जुलाई सोमवार को स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। सावन के दौरान करोड़ो श्रद्धालु भगवान शिव के लिए पवित्र नदी से जल लेकर पैदल यात्रा करते हैं, जिससे रास्तों पर भीड़ और ट्रैफिक बढ़ जाता है। इसी वजह से प्रशासन ने एहतियातन यह फैसला लिया है।

इसी वजह से कुछ जिलों में अलग-अलग तारीखों पर छुट्टियां घोषित की गई हैं। वहीं, वाराणसी और बदायूं में सावन के हर सोमवार को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है

वाराणसी: सावन के दौरान वाराणसी में कांवड़ यात्रा और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने हर सोमवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। खास तौर पर उन स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं जो कांवड़ मार्गों के आसपास स्थित हैं, ताकि यात्रा के दौरान ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे और किसी को असुविधा न हो।

बदायूं: बदायूं जिले में भी सावन के हर सोमवार को स्कूलों में छुट्टी का फैसला लिया गया है, ताकि भक्तों की भीड़ के कारण बच्चों और स्कूल स्टाफ को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें