Get App

SBI Account में नॉमिनी का नाम नहीं दिया है? ऐसे ऑनलाइन ऐड कर सकते हैं नॉमिनी

बैंक में सेविंग्स या फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट में नॉमिनी बनाना बहुत जरूरी है। अगर आपने नॉमिनी का नाम दिया है तो यह काम आप ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास नेटबैंकिंग सुविधा होनी चाहिए। आप बैंक की ब्रांच जाकर भी नॉमिनेशन का फॉर्म भर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 18, 2024 पर 1:14 PM
SBI Account में नॉमिनी का नाम नहीं दिया है? ऐसे ऑनलाइन ऐड कर सकते हैं नॉमिनी
बैंक अकाउंट में नॉमिनी का नाम ऐड होने से अकाउंटहोल्डर के निधन पर पैसे के ट्रांसफर में दिक्कत नहीं आती है।

आपने अपने सेविंग्स बैंक अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट में नॉमिनी बनाया है? अगर नहीं तो यह काम जल्द कर दें। इससे अकाउंटहोल्डर का निधन होने पर पैसे के ट्रांसफर में किसी तरह की दिक्कत नहीं आती है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं जब अकाउंटहोल्डर की मौत हो जाने के बाद अकाउंट में जमा पैसे उसकी बीवी या बच्चों को ट्रांसफर कराने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। यह प्रक्रिया बहुत लंबी हो जाती है।

नेटबैंकिंग फैसिलिटी नहीं है तो अप्लाई कर दें

अगर आपका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में है और आपने उसमें नॉमिनी का नाम दिया है तो आपको जल्द नॉमिनी ऐड करना चाहिए। यह काम आप ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास नेटबैंकिंग फैसिलिटी होना जरूरी है। अगर आपने अब तक यह फैसिलिटी नहीं ली है तो आप फॉर्म भरकर अपनी ब्रांच में दे सकते हैं। इससे आपकी नेटबैंकिंग फैसिलिटी शुरू हो जाएगी। फिर आप आसानी से अपने अकाउंट में नॉमिनी का नाम ऐड कर सकेंगे।

नेटबैंकिंग के जरिए ऐसे ऐड कर सकते हैं नॉमिनी का नाम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें