Get App

SBI Card ने बदले एयरपोर्ट लाउंज नियम, 10 जनवरी से यात्रियों के लिए नई व्यवस्था

SBI Card ने 10 जनवरी से घरेलू एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस प्रोग्राम में बदलाव किए हैं, जिसमें कार्डधारकों को नई श्रेणियों और शहरों में सुविधाएं मिलेंगी। अब यात्रियों को अधिक एयरपोर्ट्स पर लाउंज एक्सेस मिलेगा, लेकिन हर विजिट पर मामूली शुल्क भी देना होगा।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 3:47 PM
SBI Card ने बदले एयरपोर्ट लाउंज नियम, 10 जनवरी से यात्रियों के लिए नई व्यवस्था

भारतीय यात्रियों के लिए हवाई सफर अब थोड़ा अलग अनुभव लेकर आने वाला है। SBI Card ने अपने Domestic Airport Lounge Access Programme में बड़ा बदलाव किया है, जो 10 जनवरी 2026 से लागू होगा। यह बदलाव खासतौर पर उन ग्राहकों को प्रभावित करेगा जो अकसर हवाई यात्रा करते हैं और लाउंज की सुविधाओं का लाभ उठाते हैं।

क्या बदला है?

कंपनी ने लाउंज एक्सेस को दो हिस्सों में बांटा है सेट A और सेट B

- सेट A में शामिल होंगे प्रीमियम कार्ड जैसे Apollo SBI Card SELECT, BPCL SBI Card OCTANE, Club Vistara SBI Card, Landmark Rewards SBI Card SELECT, Paytm SBI Card SELECT और PhonePe SBI Card SELECT।

- सेट B में वे कार्ड रखे गए हैं जो लोकप्रिय और को-ब्रांडेड वेरिएंट हैं, जैसे: SBI Card PRIME, PRIME Pro, Titan SBI Card, KrisFlyer SBI Card और अन्य PRIME व Platinum कार्ड।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें