Get App

SBI Alert: ‘आपका अकाउंट हो गया है लॉक.. क्या आपको भी मिला है ऐसा SMS, तो सबसे पहले यहां करे शिकायत

SBI Alert: कई एसबीआई ग्राहकों को एक ऐसे डराने वाले मैसेज मिल रहे हैं। इन मैसेज में दावा किया जा रहा है कि उनके अकाउंट को अस्थायी तौर पर लॉक कर दिया गया है। यह फर्जी मैसेज स्कैमर्स भेज रहे हैं। अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो उसका जवाब न दें

MoneyControl Newsअपडेटेड May 19, 2023 पर 3:49 PM
SBI Alert: ‘आपका अकाउंट हो गया है लॉक.. क्या आपको भी मिला है ऐसा SMS, तो सबसे पहले यहां करे शिकायत
SBI Alert: एसबीआई के ग्राहकों के पास फेक मैसेज आ रहे हैं।

SBI Alert: कई एसबीआई ग्राहकों को बैंक अकाउंट को लेकर डराने वाले मैसेज मिल रहे हैं। इन मैसेज में दावा किया जा रहा है कि उनके अकाउंट को अस्थायी तौर पर लॉक कर दिया गया है। यह फर्जी मैसेज स्कैमर्स भेज रहे हैं। अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो उसका जवाब न दें और इसकी सूचना तुरंत बैंक को दें। जिस नंबर से ये मैसेज ये आ रहे हैं, इसकी भी जानकारी बैंक और पुलिस को दें।

SBI नही भेजता ऐसे मैसेज

सरकार के पीआईबी फैक्ट चेक ने एसबीआई ग्राहकों को नकली संदेश के बारे में चेतावनी दी है।

एसबीआई के ग्राहकों कों पास ऐसे फेक मैसेज आ रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि आपका एसबीआई बैंक खाता अस्थायी तौर पर लॉक कर दिया गया है। उस मैसेज में आपकी बैंकिंग जानकारी ईमेल मांगा जरा है। पीआईबी ने कहा कि ऐसे एसएमएस का कभी भी जवाब न दें। ऐसे मैसेज की रिपोर्ट तुरंत report.phishing@sbi.co.in पर करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें