SBI Alert: कई एसबीआई ग्राहकों को बैंक अकाउंट को लेकर डराने वाले मैसेज मिल रहे हैं। इन मैसेज में दावा किया जा रहा है कि उनके अकाउंट को अस्थायी तौर पर लॉक कर दिया गया है। यह फर्जी मैसेज स्कैमर्स भेज रहे हैं। अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो उसका जवाब न दें और इसकी सूचना तुरंत बैंक को दें। जिस नंबर से ये मैसेज ये आ रहे हैं, इसकी भी जानकारी बैंक और पुलिस को दें।