SBI FASTag: अब टोल पर पेमेंट करने में दिक्कत नहीं आएगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने FASTag का नया डिजाइन पेश किया है, जो कम्यूटरों के लिए यात्रा के समय को कम करेगा और टोल चार्ज में गड़बड़ियों को दूर करेगा। इस नए डिजाइन को खासतौर से कार, जीप और वैन (वीकल क्लास VC-04) के लिए बनाया गया है, जिससे गाड़ियों की पहचान और टोल कलेक्शन का प्रोसेस पहले से आसान होगा। SBI का नया फास्टैग से यात्रियों की यात्रा तेज और आसान बना देगा।