स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की पूर्व चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने बैंकों को एक बड़ी नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि कि बैंकों में पैसा रखने का युग अब खत्म हो चुका है। खासकर युवा अब निवेश के मामले में ज्यादा रिस्क लेने को तैयार हैं। ऐसे में बैंकों को नई हकीकत को समझने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग इंडस्ट्री बड़े बदलाव से गुजर रही है।