Get App

SBI की पूर्व प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य ने बैंकों को दी बड़ी नसीहत, कहा-बैंक डिपॉजिट में निवेश करने का युग खत्म हो चुका है

अरुंधति ने निवेश के बदलते ट्रेंड के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज आप 2000 रुपये का निवेश मार्केट में कर सकते हैं। आप यह पैसा म्यूचुअल फंड में लगाते हैं और वह आपका पैसा स्टॉक्स में लगाता है। इस तरह आपकी पहुंच मार्केट तक हो गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 21, 2024 पर 1:22 PM
SBI की पूर्व प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य ने बैंकों को दी बड़ी नसीहत, कहा-बैंक डिपॉजिट में निवेश करने का युग खत्म हो चुका है
हाल में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी बैंकों में डिपॉजिट और क्रेडिट ग्रोथ के बीच बढ़ते फर्क पर चिंता जताई थी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की पूर्व चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने बैंकों को एक बड़ी नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि कि बैंकों में पैसा रखने का युग अब खत्म हो चुका है। खासकर युवा अब निवेश के मामले में ज्यादा रिस्क लेने को तैयार हैं। ऐसे में बैंकों को नई हकीकत को समझने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग इंडस्ट्री बड़े बदलाव से गुजर रही है।

डिपॉजिट में निवेश का दौर वापस आने वाला नहीं है

उन्होंने कहा कि डिपॉजिट पर निर्भरता की जगह अब डिपॉजिट और मार्केट डेट के बीच ज्यादा संतुलित रिश्ता दिख रहा है। हर विकसित अर्थव्यवस्था में यह ट्रेंड देखने को मिलता है। उन्होंने कहा, "पहले हमारे बैंकिंग सिस्टम की निर्भरता डिपॉजिट पर रही है। मुझे नहीं लगता कि यह दौर वापस आने वाला है।" अभी वह सेल्सफोर्स इंडिया की सीईओ और चेयरपर्सन हैं। उन्होंने सीएनबीसी-टीवी18 की मैनेजिंग एडिटर शिरीन भान से बातचीत में ये बातें बताईं।

आज का युवा निवेश में रिस्क लेने को तैयार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें