Credit Cards

SBI ने अग्निवीरों के लिए लॉन्च की पर्सनल लोन स्कीम, फंड के साथ मिलेंगे ये फायदे

SBI: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अग्निवीरों के लिए एक खास पर्सनल लोन योजना की घोषणा की है। यह योजना उन अग्निवीरों को मिल रही है जिनके पास SBI में सैलरी अकाउंट है

अपडेटेड Aug 16, 2025 पर 11:54 AM
Story continues below Advertisement
State Bank of India (SBI) ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अग्निवीरों के लिए एक खास पर्सनल लोन योजना की घोषणा की है।

SBI:  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अग्निवीरों के लिए एक खास पर्सनल लोन योजना की घोषणा की है। यह योजना उन अग्निवीरों को मिल रही है जिनके पास SBI में सैलरी अकाउंट है। इस स्कीम के तहत अग्निवीर बिना किसी कॉलेटरल के 4 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इसके अलावा लोन की प्रोसेसिंग फीस भी पूरी तरह से माफ कर दी गई है।

रिपेमेंट और ब्याज दर

इस योजना में लोन को चुकाने का पीरियड अग्निपथ भर्ती प्रोग्राम के अनुसार तय होगी। SBI ने इस योजना के तहत सभी डिफेंस कर्मचारियों के लिए फ्लैट 10.50% की ब्याज दर भी तय की है, जो 30 सितंबर 2025 तक लागू रहेंगी। यह स्कीम उन अग्निवीरों के लिए मददगार साबित होगी, जो अपनी नौकरी के दौरान या बाद में तुरंत लोन की जरूरत महसूस करते हैं।


SBI का डिफेंस सैलरी पैकेज 

SBI की यह पहल उसके डिफेंस सैलरी पैकेज पर आधारित है। इस पैकेज के तहत कई सुविधाएं दी जाती हैं। जैसे शून्य बैलेंस अकाउंट, फ्री इंटरनेशनल गोल्ड डेबिट कार्ड, पूरे देश में SBI ATM से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन, डेबिट कार्ड पर एनुअल मेंटेनेंस चार्ज की छूट, पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस 50 लाख रुपये तक, एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस 1 करोड़ रुपये तक और स्थायी अक्षमता (permanent disability) के लिए 50 लाख रुपये तक का कवरेज आदि शामिल है।

SBI का नेटवर्क और आधार

SBI देश का सबसे बड़ा बैंक है। जून 2025 तक इसके पास 54.73 लाख करोड़ रुपये जमा और 42.54 लाख करोड़ रुपये के एडवांस थे। बैंक के पास पूरे देश में 22,980 शाखाएं, 62,200 एटीएम और 76,800 से अधिक BC आउटलेट हैं।

Gold Rate Today: जन्माष्टमी के दिन सस्ता हुआ सोना, जानिये शनिवार 16 अगस्त का गोल्ड रेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।