SBI Salary Account: एसबीआई में खोलें सैलरी अकाउंट, मिलेगा 40 लाख रुपये तक का एक्सीडेंट कवर
SBI Salary Account: सैलरी पैकेज अकाउंट (SBI Salary Package Account) सैलरी क्लास कस्टमर को ऑफर किया जाता है। एसबीआई के इस अकाउंट में कई तरह के फायदे ग्राहकों को दिये जाते हैं। सैलरी क्लास एसबीआई सैलरी पैकेज अकाउंट में एडवांस और सेफ नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं
SBI के सैलरी पैकेज अकाउंट में कई तरह के फायदे ग्राहकों को दिये जाते हैं।
SBI Salary Account: सैलरी पैकेज अकाउंट (SBI Salary Package Account) सैलरी क्लास कस्टमर को ऑफर किया जाता है। एसबीआई के इस अकाउंट में कई तरह के फायदे ग्राहकों को दिये जाते हैं। सैलरी क्लास एसबीआई सैलरी पैकेज अकाउंट में एडवांस और सेफ नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। एसबीआई कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज (CSP) अकाउंट कॉर्पोरेट और इंस्टीट्यूशनल क्लाइंट के लिए डिजाइन किया गया है।
कौन कर सकता है कॉरपोरेट सैलरी पैकेज अकाउंट के लिए अप्लाई (Corporate Salary Package Account)
कॉरपोरेट सैलरी पैकेज अकाउंट प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर के कॉर्पोरेट्स, पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर के नियमित कर्मचारी, प्रमोटर या फाउंडर आदि ये अकाउंट खुलवा सकते हैं।
कितने टाइप के खुल सकते हैं अकाउंट
कर्मचारी अपनी मंथली सैलरी के आधार पर अकाउंट खोल सकते हैं। ये 6 तरह के होते हैं। CSP-लाइट, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम और रोडियम ये छह तर के अकाउंट खोले जा सकते हैं। ये आपकी सैलरी पर निर्भर करता है कि आप कौनसा अकाउंट ले सकते हैं।
कॉर्पोरेट वेतन पैकेज खाते में प्रकारों के वर्गीकरण के लिए मानदंड क्या हैं?
CSP - लाइट: नेट मंथली इनकम क्रेडिट 5,000 रुपये से 9,999 रुपये तक
सिल्वर: नेट मंथली इनकम क्रेडिट 10,000 रुपये से 25,000 रुपये तक
गोल्ड: नेट मंथली इनकम क्रेडिट 25,001 रुपये से 50,000 रुपये तक
डायमंड: नेट मंथली इनकम क्रेडिट 50,001 रुपये से 1,00,000 रुपये तक
प्लैटिनम: नेट मंथली इनकम क्रेडिट 1,00,001 रुपये से 2,00,000 रुपये तक
रोडियम: 2,00,000 रुपये से ऊपर का नेट मंथली इनकम क्रेडिट होने पर ये अकाउंट मिलेगा।
यदि आपकी नौकरी बदल जाती है तो क्या आप सैलरी अकाउंट की सर्विस ले सकते हैं?
नियोक्ता या कंपनी के बदलने की स्थिति में भी आप उसी वेतन पैकेज अकाउंट के माध्यम से अपनी सैलरी लेना जारी रख सकते हैं। आपको अपने नियोक्ता को अपने मौजूदा बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी। ताकि, मंथली सैलरी आपके अकाउंट में क्रेडिट हो सके।
सैलरी पैकेज अकाउंट के फायदे
जीरो बैलेंस अकाउंट और भारत में किसी भी बैंक के एटीएम पर अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन की फ्री संख्या मिलेगी।
पर्सनल एक्सीडेंट कवर 40 लाख रुपये तक मिलेगा।
आकर्षक दरों पर पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन और एजुकेशन लोन मिलेगा।
सालाना लॉकर किराये पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी।
ऑन-बोर्डिंग के समय ही डीमैट और ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट का फायदा मिलेगा।
ड्राफ्ट, मल्टी सिटी चेक, एसएमएस अलर्ट फ्री मिलेगा। यानी बैंक SMS का पैसा चार्ज नहीं करेगा।
एसबीआई द्वारा डेबिट कार्ड और योनो पर नियमित ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।