समय के साथ देश में कई बैंकिंग सर्विस को ऑनलाइन कर दिया है। इससे ग्राहकों और बैंकों दोनों को फायदा हुआ है। बैंकों में ग्राहकों की भीड़ कम हुई है और ग्राहकों का काम घर बैठे होने लगा है। अब देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी का ऐलान किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अकाउंट स्टेटमेंट के लिए ग्राहकों को बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी।