SBI Vs HDFC Bank Vs ICICI Bank: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जाने लें कि कौनसी एफडी में आपको बेस्ट इंटरेस्ट मिल रहा है। हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट में 0.50% की कटौती की है, जिससे अब कई बड़े बैंकों ने अपने FD और लोन की ब्याज दरों में बदलाव किए हैं। इनमें देश के तीन सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक और ICICI बैंक शामिल हैं। इन तीनों बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में कटौती की है, लेकिन अब भी कुछ टेन्योर में ये बैंक एक-दूसरे से बेहतर रिटर्न दे रहे हैं। आइए जानते हैं कहां मिल रहा है ज्यादा फायदा।