ऑप्शन लेवरेज प्रस्ताव पर SEBI की ओर से सफाई आई है। सेबी ने कहा है कि ऑप्शन पोजीशन को कैश मार्जिन से जोड़ने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। ऑप्शन लेवरेज प्रस्ताव पर मीडिया रिपोर्ट गलत है। ऑप्शन लेवरेज का अभी कोई विचार नहीं किया जा रहा है। फिलहाल के लिए अभी कोई विचार नहीं है। ऑप्शन पोजिशन कैश से लिंक करने का अभी विचार नहीं है। सेबी ने कहा है कि इस मामले में बातचीत करके ही कोई फैसला करेंगे। नए नियम, परिवर्तन के लिए राय लिया जाएगा।
बता दें कि इसके पहले भी इस तरह की खबरें आई थी। इसके चलते बीएसई जैसे शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी। इसके बाद से निचल स्तरों से रिकवरी आई। कैपिटल मार्केट के शेयरों पर इसका अब क्या असर होगा इस पर मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यहां हमें कैपिटल मार्केट के शेयरों के अलग-अलग करके देखना होगा। स्टॉक मार्केट से जुड़ी जितनी भी थीम्स हैं चाहे वे एक्सचेंज हों या फिर ब्रोकर्स, इनके रेवेन्यू में थोड़ी गिरावट जरूर आएगी।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि जेन स्ट्रीट के चलते जो कुछ भी हुआ है उससे होता ये है कि रिसेट एल्गो से आप पूरा ट्रेड ट्रिगर करते हैं फिर इसमें बाकी एल्गो ट्रेडर्स भी शामिल होते है। इसके चलते वॉल्यूम काफी बढ़ जाता है। इससे रिटेल में काफी एक्सपैंशन आ गया था। हमारा वर्ल्ड का लार्जेस्ट ऑप्शन ट्रेडिंग वॉल्यूम डेरीवेटिव मार्केट हो गया था, जबकि हमारी मार्केट कैप सिर्फ लगभग 5 लाख करोड़ डॉलर के आसपास की थी। ये विसंगति थी जो अब थोड़ा ठीक हो रही है। सुधार की इसी प्रकिया के तहत स्टॉक मार्केट से जुड़ी कंपनियों के वॉल्यूम में गिरावट आ रही है। ये प्रकिया अभी कुछ समय चलेगी। ऐसे में जिन कंपनियों की कमाई स्टॉक ट्रेडिंग से जुड़ी हुई है उनसे फिलहाल अभी दूर रहे हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।