Credit Cards

Fixed Deposit: SBI की FD में 5 लाख रुपये निवेश करके पाएं 10 लाख, जानें पूरा कैलकुलेशन

Senior Citizens Fixed Deposit: आज 21 अगस्त को वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे (World Senior Citizen Day) मनाया जा रहा है। यह दिन हमारे सीनियर सिटीजन के समाज में योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। ऐसे मौके पर सीनियर सिटीजन की फाइनेंशियल सिक्योरिटी के बारे में भी बात की जानी चाहिए

अपडेटेड Aug 21, 2023 पर 6:30 PM
Story continues below Advertisement
रिटायरमेंट के बाद लाइफ को आसानी से जीनें के लिए जरूरी है कि निवेश को सही समय पर किया जाए।

SBI Senior Citizens Fixed Deposit: आज 21 अगस्त को वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे (World Senior Citizen Day) मनाया जा रहा है। यह दिन हमारे सीनियर सिटीजन के समाज में योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। ऐसे मौके पर सीनियर सिटीजन की फाइनेंशियल सिक्योरिटी के बारे में भी बात की जानी चाहिए। खासकर रिटायरमेंट के बाद लाइफ को आसानी से जीनें के लिए जरूरी है किन निवेश को सही समय पर किया जाए। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की सुपरहिट स्कीम इसके लिए आपकी सही पसंद हो सकती है। एसबीआई की सीनियर सिटीजन टर्म डिपॉजिट स्कीम में में निवेश करने से आपका पैसा दोगुना हो सकता है। इस योजना के तहत सीनियर सिटीजन को अच्छा रिटर्न मिल रहा है।

सीनियर सिटीजन की एफडी योजना

एसबीआई बैंक इस योजना के तहत सीनियर सिटीजन को 7.50% की दर से ब्याज रिटर्न दे रहा है। अन्य पीरियड की बात करें तो एफडी 7 दिन से लेकर 10 साल तक के पीरियड के लिए मिल रही है। बैंक इस पर ब्याज 3.50% से लेकर 7.50% तक दे रहा है। योजना के तहत सीनियर सिटीजन को 50 बीपीएस यानी 0.50 फीसदी का फायदा मिलता है। इस पर आपको लोन की सुविधा भी मिलती है।


5 लाख कैसे बनेंगे 10 लाख?

अगर आप इस स्कीम में 10 साल तक पैसा लगाते हैं तो आपका पैसा सीधे दोगुना हो जाएगा। अगर आप 5 लाख रुपये निवेश करना चाहते हैं तो आइए देखते हैं पूरा कैलकुलेशन।

कुल निवेश - 5,00,000 रुपये

ब्याज दर- 7.5%

निवेश का पीरियड - 10 साल

निवेश किया गया पैसा - 5 लाख रुपये

ब्याज रिटर्न- 5,51,175 रुपये

कुल रिटर्न- 10,51,175 रुपये

यानी आपका पैसा दोगुना से भी ज्यादा हो जाएगा। आपको ब्याज से सीधे साढ़े पांच लाख का फायदा होगा।

10 लाख कैसे बनेंगे 21 लाख?

अगर आप 10 लाख निवेश करना चाहते हैं तो कैलकुलेशन इस तरह होगा।

कुल निवेश - 10,00,000 रुपये

ब्याज दर- 7.5%

निवेश का पीरियड - 10 साल

निवेश किया गया पैसा - 10 लाख रुपये

ब्याज रिटर्न- 11,02,349 रुपये

कुल रिटर्न- 21,02,349 रुपये

याद रखें कि एसबीआई अपनी स्कीम पर ब्याज दरों को समय-समय पर रिवाइज करता है, ऐसे में इस कैलकुलेशन में कुछ बदलाव हो सकता है। मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से आपको निवेश करने से पहले एक बार कैलकुलेशन जरूर कर लेनी चाहिए कि आपका रिटर्न कितना होगा।

Jio Financial : क्या फाइनेंशियल सर्विसेज में भी मिलेगी टेलीकॉम जैसी सफलता?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।