FD Rates: आज के समय में ज्यादातर पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक 7 से 8.50 फीसदी तक का अधिकतम ब्याज एफडी पर ऑफर कर रहे हैं। कई स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को 9 फीसदी से 9.25 फीसदी तक का ब्याज FD पर दे रहे हैं। ऐसे में कई सीनियर सिटीजन ये सोचकर कन्फ्यूज हो रहे हैं कि उन्हें कहां निवेश करना चाहिए? एफडी पर 9 फीसदी का ब्याज निवेश के लिए सबको काफी आकर्षित करता है लेकिन इसके साथ कई तरह के जोखम भी होते हैं। ये जोखिम पब्लिक सेक्टर बैंक की एफडी में निवेश करने पर नहीं होते हैं। आइए जानते हैं कि सीनियर सिटीजन को किन बैंकों की एफडी में निवेश करना सही होगा।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के निर्देशों पर मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने फरवरी में रेपो रेट को 25 आधार अंकों से बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया। RBI मई से लेकर अब तक रेपो रेट में 2.50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर चुका है। रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद लगभग सभी बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। आरबीआई को मई 2022 से लेकर अब तक रेपो रेट में 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी करनी पड़ी क्योंकि महंगाई को नियंत्रित करना था। बीते 10 महीनों में महंगाई दर आरबीआई के तय लेवल 6 फीसदी से अधिक चल रही थी जिसके कारण रेपो रेट बढ़ाने का फैसला लिया गया।
सरकारी बैंक 8 फीसदी तक का दे रहे हैं ब्याज
आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद ज्यादातर सभी बैंकों ने एफडी पर ब्याज को बढ़ाया है। पंजाब एंड सिंध बैंक पब्लिक सेक्टर बैंकों की गिनती में सबसे ऊपर है। वह सीनियर सिटीजन को अधिकतम सालाना 8.50% की ब्याज दर और आम जनता को 8% की ब्याज दर दे रहा है। इसके बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया है, जिसकी अधिकतम ब्याज दर आम लोगों के लिए 7.35% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.85% है। सरकारी बैंक एफडी पर आम लोगों को अधिकतम 7 % से 8% और सीनियर सिटीजन को 7.50% से 8.50% के बीच दे रहा है। जबकि बंधन बैंक और तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक जैसे प्राइवेट सेक्टर बैंक आम जनता के लिए 8% और सीनियर सिटीजन के लिए 8.50% का ब्याज एफडी पर ऑफर कर रहे हैं।
ये फाइनेंस बैंक दे रहे हैं 9.25 फीसदी का ब्याज
अभी तक दो स्मॉल फाइनेंस बैंक देश में सबसे ज्यादा एफडी पर ब्याज दे रहे हैं। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) अब 700 दिनों की एफडी पर अधिकतम 8.25% और सीनियर सिटीजन के लिए 9.00% की ब्याज दर दे रहा है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 1001 दिनों के एफडी पर आम लोगों को अधिकतम 9.00% और सीनियर सिटीजन को 9.50% का अधिकतम ब्याज ऑफर कर रहा है। इसके अलावा बैंक सीनियर सिटीजन को 181-201 दिनों और 501 दिनों की एफडी पर 8.75% और 9.25% का ब्याज ऑफर कर रहा है।
क्या निवेशकों को स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी में निवेश करना चाहिए?
अगर एक्सपर्ट की माने तो जो भी सीनियर सिटीजन 9% रिटर्न देने वाले स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी में निवेश करने पर विचार कर रहे हैं, उन्हें निवेश का कोई भी निर्णय लेने से पहले इसमें शामिल जोखिमों के बारे में पता होना चाहिए। स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी में निवेश करने में शामिल जोखि में क्रेडिट रिस्क शामिल है। छोटे वित्त बैंकों के पास कम डिपॉजिट होते हैं, यही कारण है कि बड़े बैंकों की तुलना में डिफ़ॉल्ट का जोखिम अधिक होता है। यही कारण है कि अपनी एफडी में निवेश करने से पहले बैंक की क्रेडिट रेटिंग की जांच करना जरूरी हो जाता है। वरिष्ठ नागरिकों को केवल उन्हीं स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी में निवेश करना चाहिए जिसकी क्रेडिट रेटिंग अच्छी हो।