Get App

ट्रैवल या लग्जरी आइटम खरीदने के लिए ले रहे पर्सनल लोन? पहले जान लें ये जरूरी बातें

पर्सनल लोन लेने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि यह आपके लिए सही है या नहीं। क्या आप जरूरी खर्च के लिए लोन ले रहे हैं, या सिर्फ एक लग्जरी आइटम के लिए? जानें कब लोन लेना सही होता है और कब आपको इससे बचना चाहिए।

Suneel Kumarअपडेटेड Apr 14, 2025 पर 8:36 PM
ट्रैवल या लग्जरी आइटम खरीदने के लिए ले रहे पर्सनल लोन? पहले जान लें ये जरूरी बातें
एक्सपर्ट मानते हैं कि ऐसे खर्च जिन्‍हें कुछ समय के लिए टाला जा सकता है, उनके लिए लोन लेना ठीक नहीं।

Personal Loan: जब पैसों की कमी होती है, तो कई बार लोन लेने का मन करता है। अगर कर्ज सही वजह से लिया जाए और ब्याज दर भी ठीक हो, तो इसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन अगर आप सिर्फ छुट्टियां मनाने या कोई महंगी चीज़ खरीदने के लिए लोन लेना चाह रहे हैं, तो यह सही फैसला नहीं होगा।

ऐसे खर्चों के लिए लोन लेने से बचना चाहिए। एक्सपर्ट मानते हैं कि ऐसे खर्च जिन्‍हें कुछ समय के लिए टाला जा सकता है, उनके लिए लोन लेना ठीक नहीं। उनका कहना है कि पर्सनल लोन तभी लेना चाहिए जब और कोई रास्ता न हो। जैसे अगर कोई गैजेट है जिसे आप छह महीने में बचाकर खरीद सकते हैं, तो लोन लेने की बजाय थोड़ा इंतजार करना बेहतर है।

बेवजह पर्सनल लोन लेने से क्यों बचना चाहिए?

  • ब्याज का बोझ: लोन लेने पर आपको ब्याज देना पड़ता है, जो आपकी जेब से सीधे पैसा निकालता है। पर्सनल लोन पर यह ब्याज आमतौर पर 12-15% सालाना तक होता है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें