Get App

Silver Outlook: 2026 में ₹2.4 लाख तक जा सकती है चांदी, लेकिन कई रिस्क भी हैं; जानिए पूरी डिटेल

Silver Outlook: चांदी 2 लाख रुपये प्रति किलो पार कर चुकी है और ब्रोकरेज हाउस 2026 तक ₹2.4 लाख का लक्ष्य दे रहे हैं। लेकिन रैली के बीच कई बड़े रिस्क भी मौजूद हैं। इंडस्ट्रियल मांग, सप्लाई डेफिसिट और ETF रिटर्न की पूरी तस्वीर जानिए।

Suneel Kumarअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 4:08 PM
Silver Outlook: 2026 में ₹2.4 लाख तक जा सकती है चांदी, लेकिन कई रिस्क भी हैं; जानिए पूरी डिटेल
Axis Securities का मानना है कि चांदी में अभी और उछाल बाकी है।

Silver Outlook: चांदी ने शुक्रवार को MCX पर इतिहास रचते हुए 2 लाख रुपये प्रति किलो का स्तर छू लिया। अमेरिकी फेड रिजर्व के रेट कट के बाद बने मजबूत ग्लोबल सेंटिमेंट ने रैली को 2026 तक खींच दिया है। हालांकि, शुक्रवार को ही तेज मुनाफावसूली के चलते कीमतों में बड़ी गिरावट आई थी। सोमवार को चांदी में फिर बड़ी रैली दिखी और दाम करीब 6000 रुपये बढ़कर 1,98,633 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए।

Axis Mutual Fund का कहना है कि मौजूदा स्तर पर चांदी का वैल्यूएशन काफी स्ट्रेच हो चुका है। इसमें ओवरवैल्यूएशन के जोखिम हैं। जैसे कमजोर फिजिकल डिमांड, ETF आउटफ्लो और प्रॉफिट बुकिंग। इसके बावजूद फंड हाउस चांदी पर अपनी कंस्ट्रक्टिव आउटलुक बनाए हुए है।

एक्सिस का मानना है कि वैल्यूएशन ऊंचा होने के कारण करेक्शन आ सकता है। लेकिन, कई मजबूत फैक्टर अभी भी रैली को सपोर्ट करते हैं।

डिप्स पर खरीदें, टारगेट ₹2.4 लाख

सब समाचार

+ और भी पढ़ें