Silver Outlook: चांदी ने शुक्रवार को MCX पर इतिहास रचते हुए 2 लाख रुपये प्रति किलो का स्तर छू लिया। अमेरिकी फेड रिजर्व के रेट कट के बाद बने मजबूत ग्लोबल सेंटिमेंट ने रैली को 2026 तक खींच दिया है। हालांकि, शुक्रवार को ही तेज मुनाफावसूली के चलते कीमतों में बड़ी गिरावट आई थी। सोमवार को चांदी में फिर बड़ी रैली दिखी और दाम करीब 6000 रुपये बढ़कर 1,98,633 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए।
