Get App

Silver Price: चांदी में आएगी तूफानी तेजी, ₹130000 किलो तक जा सकता है भाव; जानिए क्या है वजह

Silver Price Outlook: जून के अंत तक चांदी का भाव ₹1,30,000 प्रति किलो तक पहुंच सकता है। इस तेजी के पीछे तीन प्रमुख कारण हैं। एक्सपर्ट ने जौहरियों और चांदी के निवेशकों के लिए कुछ खास सलाह भी दी है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल। 

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 07, 2025 पर 11:18 PM
Silver Price: चांदी में आएगी तूफानी तेजी, ₹130000 किलो तक जा सकता है भाव; जानिए क्या है वजह
2025 लगातार पांचवां साल है, जब सिल्वर की ग्लोबल डिमांड उसकी सप्लाई से अधिक है।

Silver Price Outlook: चांदी के बाजार में अगले कुछ दिनों के दौरान भारी हलचल देखने को मिल सकती है। Kedia Fincorp ने एक बोल्ड प्रोजेक्शन देते हुए कहा है कि चांदी की कीमतें जून के अंत तक ₹1,30,000 प्रति किलो तक पहुंच सकती हैं।

इस अनुमान के पीछे तीन मजबूत स्ट्रक्चरल वजहें हैं। चीन का रेयर-अर्थ मैग्नेट्स के निर्यात पर प्रतिबंध, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) में चांदी का बढ़ता इस्तेमाल , और लगातार पांचवें साल वैश्विक आपूर्ति घाटा।

आइए तीनों फैक्टर को विस्तार से समझते हैं। साथ ही, यह भी जानेंगे कि चांदी की कीमतों में तेज उछाल का जौहरी, ग्राहक और निवेशकों पर क्या असर होगा।

चीन की पाबंदी से रेयर-अर्थ संकट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें