Silver Price Today: चांदी में तेजी का दौर जारी है। देश के ज्यादातर राज्यों में सिल्वर ने नया पीक बनाया है। आज 11 दिसंबर 2025 को चांदी 2000 रुपये महंगी हुई है। चेन्नई में चांदी का रेट 2,09,000 रुपये के स्तर है। दिल्ली में चांदी का रेट 2,01,000 रुपये है। चांदी का दाम अपने पुराने पीक लेवल पर आ चुका है। अब देखना होगा कि चांदी अपना नया पीक क्या बनाती है।
क्यों आ रही है चांदी के भाव में तेजी
देशभर में चांदी के दाम तेजी से ऊपर जा रहे हैं और इसके पीछे कई बड़ी वजहें हैं। चांदी की मांग लगातार बढ़ रही है क्योंकि इसका इस्तेमाल गहनों के अलावा मोबाइल, बैटरी और सोलर पैनल जैसे जरूरी सामान बनाने में होता है लेकिन इतनी ज्यादा जरूरत के हिसाब से बाजार में सप्लाई नहीं है यानी जितनी चांदी चाहिए उतनी मिल नहीं पा रही है दूसरी तरफ यह भी उम्मीद है कि अमेरिका जल्द ब्याज दरें कम कर सकता है ऐसे में लोग सुरक्षित निवेश की तरफ जाते हैं जैसे सोना और चांदी यही वजह है कि इन दिनों चांदी की खरीद बढ़ गई है और मांग बढ़ने का सीधा असर कीमतों पर दिख रहा है जिसके कारण चांदी अपने ऊंचे स्तर पर बिक रही है।
गुरुवार 11 दिसंबर 2025 को चांदी का रेट