Get App

सिर्फ ₹4800 की मासिक बचत से बन जाएगा ₹1 करोड़ का फंड, जानिए क्या है इसका फॉर्मूला

Investment Tips: ₹4800 की SIP से 20 साल में ₹1 करोड़ का फंड बन सकता है। लेकिन, इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आपको निवेश की प्लानिंग करते समय महंगाई का भी ध्यान रखना होगा, जो आपके पैसों की वैल्यू घटा देगी।

Suneel Kumarअपडेटेड May 19, 2025 पर 9:56 PM
सिर्फ ₹4800 की मासिक बचत से बन जाएगा ₹1 करोड़ का फंड, जानिए क्या है इसका फॉर्मूला
फाइनेंशियल एडवाइजर मानते हैं कि म्यूचुअल फंड्स (MFs) महंगाई को मात देकर संपत्ति बनाने का एक बढ़िया तरीका है।

SIP Investment Tips: अपने फाइनेंशियल फ्यूचर को सुरक्षित करना जिंदगी की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक होना चाहिए। क्योंकि इससे उम्र बढ़ने पर तनाव काफी हद तक कम हो जाता है। इसके लिए सबसे जरूरी है – बचत करना। आप जितनी जल्दी बचत शुरू करेंगे, उतनी आसानी से और उतना बड़ा फंड आप बना सकेंगे।

हालांकि, अगर आपने सिर्फ पैसे बचाकर उसे कहीं निवेश नहीं किया, तो महंगाई (Inflation) धीरे-धीरे आपकी पूंजी की कीमत कम कर देगी। इसीलिए निवेश जरूरी है। और निवेश ऐसा होना चाहिए कि उससे मिलने वाला रिटर्न कम से कम महंगाई को मात दे सके।

अब सवाल उठता है कि महंगाई को मात देने के लिए कैसे 10, 15 या 20 साल में सिर्फ मासिक बचत से 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है?

म्यूचुअल फंड सबसे असरदार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें