Get App

SIP Investment: छोटे अमाउंट के सिप से यह है बड़ा फंड तैयार करने का फॉर्मूला, आप भी आजमा सकते हैं

 Monthly SIP Investment: म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में छोटे अमाउंट के सिप से भी बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। पावर ऑफ कंपाउंडिंग इसकी वजह है। कई लोग इसे मैजिक ऑफ कंपाउंडिंग भी कहते हैं। आप जितना जल्द निवेश शुरू करेंगे, आपके पैसे को बढ़ने के लिए उतना ज्यादा समय मिल जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 20, 2025 पर 6:09 PM
SIP  Investment: छोटे अमाउंट के सिप से यह है बड़ा फंड तैयार करने का फॉर्मूला, आप भी आजमा सकते हैं
यह ध्यान में रखना जरूरी है कि म्यूचुअल फंड का रिटर्न स्टॉक मार्केट के प्रदर्शन पर निर्भर करता है। इसलिए रिटर्न थोड़ा कम या ज्यादा रह सकता है।

कई लोग यह सोचते हैं कि सिप में निवेश से बड़ा फंड तैयार करने के लिए हर महीने बड़े अमाउंट का निवेश जरूरी है। लेकिन, म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में छोटे अमाउंट के सिप से भी बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। पावर ऑफ कंपाउंडिंग इसकी वजह है। कई लोग इसे मैजिक ऑफ कंपाउंडिंग भी कहते हैं। अगर आपके पास हर महीने निवेश के लिए ज्यादा पैसे नहीं हैं तो आप कम अमाउंट का भी सिप शुरू कर सकते हैं।

लंबी अवधि में छोटे निवेश का बड़ा कमाल

आप हर महीने सिर्फ 1000 रुपये के निवेश से 2 लाख रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। इसमें सालाना 12 फीसदी रिटर्न का अनुमान लगाया गया है। कंपाउंडिंग की वजह से हर महीने आपके पैसे पर मिलने वाला रिटर्न बढ़ता है, क्योंकि आपको रिटर्न पर रिटर्न मिलने लगता है। इसके मैजिक ऑफ कंपाउंडिंग कहा जाता है। अगर आप हर महीने 1000 रुपये का निवेश 4 साल तक करते हैं तो आप कुल 48,000 रुपये का निवेश करेंगे। 12 फीसदी सालाना रिटर्न से आपका इनवेस्टमेंट इस दौरान बढ़कर 61,015 रुपये हो जाएगा। इसका मतलब है कि आपको अपने निवेश पर 13,015 रुपये का रिटर्न मिलेगा, जो 4 साल की छोटी अवधि के लिहाज से खराब नहीं है।

1000 के सिप से सिर्फ 10 में 2 लाख से ज्यादा का फंड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें