कई लोग यह सोचते हैं कि सिप में निवेश से बड़ा फंड तैयार करने के लिए हर महीने बड़े अमाउंट का निवेश जरूरी है। लेकिन, म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में छोटे अमाउंट के सिप से भी बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। पावर ऑफ कंपाउंडिंग इसकी वजह है। कई लोग इसे मैजिक ऑफ कंपाउंडिंग भी कहते हैं। अगर आपके पास हर महीने निवेश के लिए ज्यादा पैसे नहीं हैं तो आप कम अमाउंट का भी सिप शुरू कर सकते हैं।