Get App

सैलरी कम है? फिर भी SIP से बन जाएगा ₹2.47 करोड़ का रिटायरमेंट फंड, जानिए निवेश का फॉर्मूला

SIP Retirement Plan: ₹35,000 सैलरी वालों के लिए ₹7,000 की SIP से 30 साल में ₹2.47 करोड़ तक रिटायरमेंट फंड बन सकता है। बस कुछ खास बातों पर अमल करना है और निवेश को लगातार जारी रखना है।

Suneel Kumarअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 5:39 PM
सैलरी कम है? फिर भी SIP से बन जाएगा ₹2.47 करोड़ का रिटायरमेंट फंड, जानिए निवेश का फॉर्मूला
SIP की मदद से कोई भी शख्स छोटी रकम से भी नियमित निवेश शुरू कर सकता है।

SIP Retirement Plan: पहली सैलरी हर किसी के लिए खास होती है। कोई इससे फोन या कोई और खास चीज खरीदता है, तो मम्मी-पापा और परिवारवालों के लिए गिफ्ट। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी पहली सैलरी आपके सुरक्षित आर्थिक भविष्य का आधार भी बन सकती है? यह बात बिल्कुल सही है और ये हो सकता है बस एक छोटी सी बचत और निवेश की शुरुआत के जरिए।

फाइनेंशियल एडवाइजर हमेशा ये सलाह देते हैं कि निवेश की शुरुआत आपकी पहली सैलरी से ही होनी चाहिए। इससे आपके पास छोटे से निवेश के जरिए भी बड़ा फंड बनाने का मौका रहता है। अब बाजार में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन Systematic Investment Plan (SIP) सबसे लोकप्रिय और व्यवहारिक साधन बनकर उभरा है। खासकर उन युवाओं के लिए, जो छोटी रकम से शुरुआत करना चाहते हैं और जोखिम को धीरे-धीरे समझना चाहते हैं।

लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अगर आपकी सैलरी ₹35,000 महीना है, तो SIP में कितना निवेश करना समझदारी होगी? इससे लॉन्ग टर्म में आपके पास कितना बड़ा फंड हो जाएगा। आइए इन सवालों का जवाब जानते हैं?

SIP क्यों बेहतर है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें